आंधी ने मचाई तबाही, पीपा पुल बह गया, 20 गांवों का संपर्क टूटा | Monsoon Fury Floating Bridge Washed Away 20 Villages Isolated | News 4 Social

1
आंधी ने मचाई तबाही, पीपा पुल बह गया, 20 गांवों का संपर्क टूटा | Monsoon Fury Floating Bridge Washed Away 20 Villages Isolated | News 4 Social


आंधी ने मचाई तबाही, पीपा पुल बह गया, 20 गांवों का संपर्क टूटा | Monsoon Fury Floating Bridge Washed Away 20 Villages Isolated | News 4 Social

पुल बहने से 20 गांवों का संपर्क टूटा पुल बहने की वजह से नदी के दोनों ओर के बीस गांवों का संपर्क टूट गया। इन गांवों के लोगों को अब आवागमन के लिए दूसरे लंबे रास्ते का उपयोग करना होगा।

रेस्क्यू ऑपरेशन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल दस्ते को भी बुला लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय की अगुवाई में तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तीनों ग्रामीणों को नाव के सहारे बाहर निकाल लिया गया।

जगह-जगह गिरे पेड़, पुस्तकालय भरभराकर गिरा बृहस्पतिवार की शाम अचानक आई तेज आंधी की वजह से जगह-जगह पेड़ गिर गए। पुनावली कला गांव में पेड़ गिरने की वजह से पास में बंधी सुरेंद्र राजपूत की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा गांव में बने पुस्तकालय की दीवार और छत भी भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रशासन ने लिया जायजा एसडीएम सदर परमानंद, मऊरानीपुर विधायक प्रतिनिधि पप्पू सेठ, बरुआसागर थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन, बड़ागांव थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

आगे की योजना प्रशासन ने पुल को जल्द से जल्द ठीक करवाने की योजना बनाई है। इस बीच, ग्रामीणों को आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।