अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का दोषी पहुंचा उज्जैन: शादी में शामिल होने आया; घर पर गुजरात और उज्जैन पुलिस के 33 जवानों का सुरक्षा घेरा – Ujjain News

5
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का दोषी पहुंचा उज्जैन:  शादी में शामिल होने आया; घर पर गुजरात और उज्जैन पुलिस के 33 जवानों का सुरक्षा घेरा – Ujjain News
Advertising
Advertising

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का दोषी पहुंचा उज्जैन: शादी में शामिल होने आया; घर पर गुजरात और उज्जैन पुलिस के 33 जवानों का सुरक्षा घेरा – Ujjain News

शफीक अंसारी के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Advertising

सन 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट का दोषी कैदी शफीक अंसारी उज्जैन आया है। वह गुजरात के अहमदाबाद से अपने घर शामिल में शामिल होने पहुंचा है। उसे कड़ी सुरक्षा घेरे में लाया गया है, जिसमें गुजरात और उज्जैन पुलिस के 33 जवानों को लगाया गया है।

.

Advertising

रविवार रात उज्जैन के मित्र नगर निवासी शफीक अंसारी के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। वह अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही अहमदाबाद की जेल में बंद था। वर्ष 2022 में कोर्ट ने शफीक अंसारी को 10 अन्य दोषियों के साथ आजीवन कैद की सजा सुनाई थी।

16 पुलिस कर्मियों की टीम लेकर आई शफीक को भाई की बेटी के निकाह के कारण पैरोल मिली है। रविवार को दो एसीपी, दो टीआई व 12 पुलिस जवान गुजरात पुलिस के विशेष दस्ता बनाकर उसे लेकर उज्जैन पहुंचे।

यहां उज्जैन पुलिस की जीवाजीगंज और चिमनगंज थाना पुलिस के भी जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात है। मित्र नगर में रविवार के दिन भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Advertising

गुजरात पुलिस ने उसके घर के आगे पीछे और छत पर मोर्चा संभाला तो उज्जैन पुलिस ने घर के बाहर की कमान संभाल रखी थी। बताया गया की आज शादी हो जाने के बाद शफीक को सोमवार को अहमदाबाद वापस ले जाया जाएगा।

शफीक अंसारी समेत इन्हें मिली है उम्मीद कैद

9 माह पहले भी पैरोल पर आया था सिंतबर 2024 को भी शफीक को पारिवारिक कारणों के चलते पैरोल पर उज्जैन लाया गया था। उस दौरान भी भारी पुलिस बल लगाया गया था। गुजरात अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में उम्रकैद की सजा पा चुके आतंकी मोहम्मद शफीक अंसारी को कोर्ट ने 5 दिन की पैरोल दी थी। जिसके बाद वो उज्जैन स्थित अपने घर पहुंचा था।

Advertising

70 मिनट में हुए थे 21 धमाके 26 जुलाई 2008, यही वह दिन था जब 70 मिनट के दौरान 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद की रूह को हिलाकर रख दिया। शहर भर में हुए इन धमाकों में 56 लोगों की जान गई, जबकि 200 लोग घायल हुए थे। धमाकों की जांच-पड़ताल कई साल चली और करीब 80 आरोपियों पर मुकदमा चला। पुलिस ने अहमदाबाद में 20 FIR दर्ज की थीं, जबकि सूरत में 15 अन्य FIR दर्ज की गई थी, जहां विभिन्न स्थानों से जिंदा बम भी बरामद किए गए थे।

यह खबर भी पढ़ें…

अहमदाबाद ब्लास्ट के 49 दोषियों में से 38 को फांसी

अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की जान गई थी। विशेष अदालत ने धमाकों के 49 गुनहगारों को सजा दी। 38 के लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की गई है। 11 ताउम्र कैद में रहेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising