अहमदाबाद प्लेन क्रैश-राजस्थान के 4 लोगों की पहचान नहीं: सुबह प्रकाश का उदयपुर में अंतिम संस्कार, मार्बल व्यवसायी के बेटा-बेटी की याद में पौधे बांटे – Udaipur News h3>
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए राजस्थान 14 लोगों में से 7 का अंतिम संस्कार हो गया है। इनमें उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ और बेटी शगुन भी हैं। दोनों को उदयपुर शहर में सोमवार (16 जून) शाम को 100 फीट रोड पर शहरवासियों ने श्रद्धांजल
.
उदयपुर के रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया का शव आज (मंगलवार) सुबह गांव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सोमवार की रात को प्रकाश का शव परिजनों को सौंपा गया था। उनका बेटा लोकेश और अन्य सदस्य आज सुबह गांव पहुंचे।
उदयपुर के रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया का शव आज सुबह उदयपुर पहुंचा था।
इससे पहले सोमवार की शाम को उदयपुर में शुभ और शगुन की शोकसभा में उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, शहर विधायक ताराचंद जैन सहित राजनीतिक दल के नेता, समाजसेवी, शहरवासी और पाली से भी समाज के लोग आए। उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटा-बेटी शुभ और शगुन की याद में पौधे दिए गए।
ये उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी का घर है। इनके दोनों बच्चे शुभ और शगुन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई।
उदयपुर की पायल का नहीं मिला शव
राजस्थान के 4 लोगों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। उदयपुर की पायल खटीक का शव हादसे के चार दिन बीतने के बाद भी अब तक परिवार को नहीं मिल पाया है। बांसवाड़ा की डॉक्टर दंपती की भी पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि उनके 3 बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बीकानेर के अभिनव परिहार का शव अब तक नहीं मिला है। परिजन चार दिन से अहमदाबाद में इंतजार कर रहे हैं। अभिनव अपनी पत्नी शिवानी और बेटा विहान को लेने लंदन जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए थे। परिवार वालों की मानें तो शव मिलने में अभी दो-चार दिन का समय और लग सकता है। परिवार वालों ने अभिनव का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही करने का निर्णय लिया है।
अहदमाबाद प्लेन क्रैश मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
प्लेन क्रैश से 12 मिनट पहले पिता से आखिरी बात:बिजनेसमैन ने कहा था- 10 दिन में लौट आऊंगा, मौत के कुछ घंटों बाद दादा बने
दादा बोले-15 अगस्त को पैदा हुए थे पोते,आजाद हो गए:रातभर मेरे सीने पर सोए, फ्लाइट से किया था वीडियो कॉल; प्लेन क्रैश में हुई मौत
4 साल बाद एक साथ रहने जा रहा था परिवार:बांसवाड़ा के दंपती को परिवार अहमदाबाद एयरपोर्ट तक छोड़ने गया था; प्लेन में ली आखिरी सेल्फी
टिकट नहीं मिली इसलिए 2 दिन लेट निकली खुशबू:पिता ने बेटी के साथ फोटो खींची, स्टेटस लगाया, कुछ मिनटों बाद पता लगा-प्लेन क्रैश
डॉक्टर दंपती के 3-बच्चों के शव मिले:एक और MBBS स्टूडेंट का अंतिम संस्कार; अब तक राजस्थान के 14 लोगों की मौत