अस्पताल में गलत इलाज से युवक की मौत: पुलिस ने कर्मचारियों को उठाया, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील किया – Kanpur News h3>
कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इसपर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हद तो तब हो गई जब परिजनों को पता चला कि अस्पताल का आईसीयू पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज किया था। कल्याणपुर पुलिस सूचना पर पहुंची
.
इस पर्चे पर बिल्हौर से कल्याणपुर हुआ था रेफर
पलिया बांसखेड़ा गांव कानपुर देहात निवासी रामदास के मुताबिक उनके बेटे अमन कुमार (23) के पेट में दर्द उठा। 7 जून को रामदास बेटे को बिल्हौर स्थित एसके अस्पताल ले गए। वहां पर डाक्टरों ने इलाज करने के बाद अमन को कल्याणपुर स्थित चन्द्रा अस्पताल रेफर कर दिया।
रामदास के मुताबिक 8 जून को वो एम्बुलेंस से बेटे को चन्द्रा अस्पताल कल्याणपुर ले आए। रामदास के मुताबिक अस्पताल में लाने के बाद उन्होंने भर्ती कराने के लिए पहले दस हजार रुपए जमा किए। उसके बाद अस्पताल में 25 हजार की दवाएं मंगा ली गई।
बात कर रहा था एकाएक डाक्टर बोले मर गया
रामदास के मुताबिक बेटा रविवार को आराम से बात कर रहा था। कुछ घर वालों के इस दौरान फोन भी आए तो उसने सबका जवाब भी दिया। मगर एकाएक रविवार की शाम डाक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। रामदास के मुताबिक सोमवार सुबह जब वो लोग आए तो देखा अस्पताल वालों ने एम्बुलेंस को बुला रखा था और बिना किसी घर वाले को बताए अमन को स्ट्रेचर पर रखकर भेज रहे थे। रामदास के मुताबिक परिवार वालों ने उसे रोक लिया। तब उन्हें बताया गया कि अमन की मौत हो गई है।
मृतक के परिजन को समझाते पुलिस कर्मी
आईसीयू तो पहले ही सील किया जा चुका था
रामदास के मुताबिक वहां पर जब हंगामा हुआ तो पता चला कि चन्द्रा अस्पताल के आईसीयू को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले भी सील कर चुकी थी उसके बाद भी अस्पताल उसे चला रहा था। परिवार वालों के हंगामे के दौरान लोगों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए उठा लाई।
इधर सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल को सील कर दिया। इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार के मुताबिक परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। कर्मचारियों से मामले में पूछताछ की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।