अवैध संबंध के शक में दंपती ने दी थी जान: पत्नी के मोबाइल में देखा देवर का नंबर, पति ने की कहासुनी, फिर लगाई फांसी – Auraiya News h3>
औरैया5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
औरैया में दंपती की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण फांसी लगना (हैंगिंग) सामने आया है, जिससे यह साफ हो गया कि मामला आत्महत्या का है।
Advertising
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक सूरमी का अपने भाइयों से विवाद हुआ था। अवैध संबंध के शक में पहले भाइयों से झगड़ा हुआ और फिर पत्नी काजल के पास एंड्रॉयड मोबाइल देखकर वह और भड़क गया। कहासुनी के बाद पति-पत्नी दोनों ने कमरे में जाकर पंखे से फांसी लगा ली। मामला सहायल थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला? गांव अट्ठासी निवासी नंदकिशोर के पांच बेटों में से सूरज, सूरमी और आजाद घर पर रहते थे। सूरमी गुरुग्राम में नौकरी करता था। वहीं उसकी मुलाकात काजल नाम की युवती से हुई थी जिससे उसने प्रेम विवाह किया और पत्नी को लेकर गांव लौट आया। कुछ समय बाद वह फिर से गुरुग्राम चला गया था।
बताया जा रहा है कि घर पर मौजूद उसके दो अविवाहित भाई काजल के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते थे। इस बारे में काजल ने पति सूरमी से शिकायत की, जिसके बाद वह गुरुग्राम से गांव लौट आया। बुधवार को घर पर मीट और शराब पार्टी हुई। नशे की हालत में तीनों भाइयों में विवाद हुआ। सूरमी ने आरोप लगाया कि उसके भाई काजल के साथ अश्लील हरकतें करते हैं।
Advertising
मोबाइल ने बढ़ाया शक
झगड़े के बाद सूरमी और काजल अपने कमरे में चले गए। वहां सूरमी ने काजल के पास अपने भाई आजाद का मोबाइल देखा, जिससे शक और गहरा गया। दोनों में फिर झगड़ा हुआ और इसी तनाव में दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बेटी ने देखी लटकती लाशें
Advertising
रात करीब तीन बजे दंपति की 10 वर्षीय बेटी कल्पना कमरे में पानी लेने गई। दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा। मां-बाप को फंदे पर लटका देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर सूरज और आकाश खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे।
सबूत मिटाने की कोशिश
डर के मारे दोनों भाइयों ने शवों को भूसे की झाल में छिपाया और फिर सूखी पड़ी अरिंद नदी में फेंक दिया। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने दोनों भाइयों सूरज और आजाद को हिरासत में ले लिया है। काजल का मायका कहां है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
औरैया5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
औरैया में दंपती की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण फांसी लगना (हैंगिंग) सामने आया है, जिससे यह साफ हो गया कि मामला आत्महत्या का है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक सूरमी का अपने भाइयों से विवाद हुआ था। अवैध संबंध के शक में पहले भाइयों से झगड़ा हुआ और फिर पत्नी काजल के पास एंड्रॉयड मोबाइल देखकर वह और भड़क गया। कहासुनी के बाद पति-पत्नी दोनों ने कमरे में जाकर पंखे से फांसी लगा ली। मामला सहायल थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला? गांव अट्ठासी निवासी नंदकिशोर के पांच बेटों में से सूरज, सूरमी और आजाद घर पर रहते थे। सूरमी गुरुग्राम में नौकरी करता था। वहीं उसकी मुलाकात काजल नाम की युवती से हुई थी जिससे उसने प्रेम विवाह किया और पत्नी को लेकर गांव लौट आया। कुछ समय बाद वह फिर से गुरुग्राम चला गया था।
बताया जा रहा है कि घर पर मौजूद उसके दो अविवाहित भाई काजल के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते थे। इस बारे में काजल ने पति सूरमी से शिकायत की, जिसके बाद वह गुरुग्राम से गांव लौट आया। बुधवार को घर पर मीट और शराब पार्टी हुई। नशे की हालत में तीनों भाइयों में विवाद हुआ। सूरमी ने आरोप लगाया कि उसके भाई काजल के साथ अश्लील हरकतें करते हैं।
मोबाइल ने बढ़ाया शक
झगड़े के बाद सूरमी और काजल अपने कमरे में चले गए। वहां सूरमी ने काजल के पास अपने भाई आजाद का मोबाइल देखा, जिससे शक और गहरा गया। दोनों में फिर झगड़ा हुआ और इसी तनाव में दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बेटी ने देखी लटकती लाशें
रात करीब तीन बजे दंपति की 10 वर्षीय बेटी कल्पना कमरे में पानी लेने गई। दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा। मां-बाप को फंदे पर लटका देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर सूरज और आकाश खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे।
सबूत मिटाने की कोशिश
डर के मारे दोनों भाइयों ने शवों को भूसे की झाल में छिपाया और फिर सूखी पड़ी अरिंद नदी में फेंक दिया। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने दोनों भाइयों सूरज और आजाद को हिरासत में ले लिया है। काजल का मायका कहां है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।