अवैध बालू व शराब बिक्री पर नपेंगे थानाध्यक्ष – Sheikhpura News h3>
.
Advertising
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को अपने सभा कक्ष में जिले के सभी थानों के अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की तथा अहम निर्देश दिए। बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की। बैठक में डीएसपी ज्योति कश्यप सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष शामिल थे। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन व शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में बालू व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा। तस्कर इस जिले से होकर ही दूसरे जिलों में भी शराब की खेप ले जाते हैं। इसलिए संबंधित थानों के थानाध्यक्ष अपने इलाके में गस्ती तेज कर दें।
मिशन थाना पुलिस के कार्य की हुई प्रशंसा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जिले मे बढ़ रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम को शहर के हर गली मोहल्लों में गश्ती करने का निर्देश दिया गया है ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। एसपी ने कहा कि पिछले दिनों साइबर अपराध मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक फरार हो गया है। साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसपी ने साइबर थाना की पुलिस के अलावे टेक्निकल टीम को भी इसके अनुसंधान में सहयोग करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि बरबीघा के मिशन थाना की पुलिस द्वारा लंबित कांडो में से दोगुना मुकदमा का निष्पादन किया गया। जिसको लेकर मिशन थाना की पुलिस को अवार्ड देकर उनका प्रशंसा किया गया है। एसपी ने कहा की अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम सक्रिय रूप से काम करेगी और चोरी पर लगाम लगाने के लिए 112 पुलिस शहर के हर गलियों में गश्ती करेगी। अगर पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तों निश्चित तौर पर ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायगी।
Advertising
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
Advertising
.
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को अपने सभा कक्ष में जिले के सभी थानों के अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की तथा अहम निर्देश दिए। बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की। बैठक में डीएसपी ज्योति कश्यप सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष शामिल थे। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन व शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में बालू व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा। तस्कर इस जिले से होकर ही दूसरे जिलों में भी शराब की खेप ले जाते हैं। इसलिए संबंधित थानों के थानाध्यक्ष अपने इलाके में गस्ती तेज कर दें।
मिशन थाना पुलिस के कार्य की हुई प्रशंसा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जिले मे बढ़ रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम को शहर के हर गली मोहल्लों में गश्ती करने का निर्देश दिया गया है ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। एसपी ने कहा कि पिछले दिनों साइबर अपराध मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक फरार हो गया है। साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसपी ने साइबर थाना की पुलिस के अलावे टेक्निकल टीम को भी इसके अनुसंधान में सहयोग करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि बरबीघा के मिशन थाना की पुलिस द्वारा लंबित कांडो में से दोगुना मुकदमा का निष्पादन किया गया। जिसको लेकर मिशन थाना की पुलिस को अवार्ड देकर उनका प्रशंसा किया गया है। एसपी ने कहा की अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम सक्रिय रूप से काम करेगी और चोरी पर लगाम लगाने के लिए 112 पुलिस शहर के हर गलियों में गश्ती करेगी। अगर पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तों निश्चित तौर पर ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायगी।