अलीगढ़ में हो रहा था लिंग परीक्षण, 5 गिरफ्तार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टप्पल में मारा छापा, सेंटर संचालक समेत 3 हुए फरार – Aligarh News h3>
आरोपियों ने जैसे ही लिंग परीक्षण शुरू किया, टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर में गुरुवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने छापेमारी करते हुए एक हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग परीक्षण होता पाया। जिसके बाद मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनके खिलाफ टप्पल थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। टीम को लंबे समय से अलीगढ़ में भ्रूण लिंग जांच होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को हरियाणा के अधिकारी अलीगढ़ पहुंचे थे और पुलिस के साथ अचानक हॉस्पिटल में छापेमारी की थी।
गर्भवती महिला को भेजा, फिर मारा छापा
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को टप्पल के वीएस हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूण लिंग जांच होने की जानकारी मिल रही थी। टप्पल हरियाणा और यूपी का बॉर्डर है, ऐसे में हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग यहां आकर भ्रूण का लिंग परीक्षण करा रहे थे।
जिसके बाद हरियाणा की टीम ने अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। फिर पुलिस के साथ हरियाणा और अलीगढ़ की टीम ने यह संयुक्त ऑपरेशन किया। पहले एक अनीता नाम की महिला को लिंग परीक्षण कराने के लिए भेजा गया। रुपए जमा करने के बाद जैसे ही लिंग परीक्षण शुरू हुआ, टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी आ चुकी है हरियाणा की टीम
अलीगढ़ में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले भी छापेमारी करके लिंग परीक्षण का मामला पकड़ चुकी है। इससे पहले 25 अप्रैल 2023 में हरियाणा की टीम ने इगलास में भ्रूण लिंग जांच का मामला पकड़ा था। जिसके बाद इस सेंटर को सील किया गया था और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।
आरोपियों ने नाम बदल कर खोला सेंटर
अधिकारियों ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच के मामले में पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड को पहले सील किया जा चुका है। जिसके बाद इसके संचालकों ने नाम बदलकर वीएस हॉस्पिटल के रूप में इसे दुबारा शुरू कर लिया। इस बाद इन्होंने शहर के बाहर टप्पल में सेंटर खोला था।
टीम ने मौके पर मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन, सर्जिकल उपकरण, भारी मात्रा में बरामद हुई दवाइयां और अन्य चीजों को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान हरियाणा के पलवल के डिप्टी सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, पीएनटी डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रियंका और लीगल एडवाइजर मौजू रहे। अलीगढ़ से एसीएमओ डॉ दिनेश खत्री कार्रवाई में शामिल रहे।
8 आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
टप्पल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मौके से बिहार के जिला सीवान के रहने वाले दीपक शर्मा, हरियाणा के पलवन निवासी सुशील कुमार, टप्पल निवासी भोलू व खेम सिंह और हरियाणा के आदर्श कालोनी पलवल निवासी कपिल को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि मौके का फायदा उठाकर सेंटर संचालिका डॉ श्वेता चौरसिया, डॉ रंजीता खाती और गुलफाम फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।