अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या: चार लड़कों ने घेरकर चलाई कई राउंड गोलियां, मौके पर ही हुई युवक की मौत – Aligarh News h3>
अलीगढ़ में शुक्रवार भोर में शहरी के समय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने युवक को घर के पास घेर लिया। कई राउंड फायर किए। फायरिंग में युवक के कई गोलियां लगी। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
.
आसपास के लोगों ने जब आरोपियों को दौड़ाया तो वह फायरिंग करते हुए भाग गए। जानकारी मिलने पर सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक समेत पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहजमाल इलाके का है।
युवक की हत्या की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
सुबह 3 : 30 बजे घर आ रहा था रमजान के चलते मुस्लिम समाज में ज्यादातर लोग रात में जगकर सुबह सहरी करते हैं। शाहजमाल निवासी 25 वर्षीय हारिश पुत्र राशिद अपने दोस्तों के साथ इलाके में क्रिकेट खेल रहा था।
सुबह 3:30 बजे जब सहरी का समय हुआ तो वह अपने घर की ओर जाने लगा। परिवार के लोगों ने बताया कि जब वह घर के नजदीक ही पहुंचा था तो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने उसे चारो ओर से घेरकर गोलियां चला दी।
पड़ोस के लोगों पर भी चलाई गोलियां इलाके के लोगों ने बताया-आरोपियों ने 8-9 राउंड फायर किए। इसमें कई गोलियां हारिश के लगी हैं। कुछ गोलियां आसपास की दुकानों पर भी लगी, जिससे दुकान के शटर में छेद भी हो गए हैं। दो लोगों ने आरोपियों को दौड़ाकर रोकने की कोशिश की।
पुलिस मोहल्ले वालों से पूछताछ करती हुई।
लेकिन हारिश को गोली मारने के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर भी फायर कर दिया। उन्होंने छिप कर अपनी जान बचाई। इसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने बताया कि किसी रंजिश के कारण हारिश की हत्या की गई है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे कि फायरिंग करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। आरोपी जिस रास्ते की ओर भागे थे, पुलिस उस सारे रूट की सीसीटीवी खंगालकर जांच कर रही है।
आरोपियों ने कई राउंड फायर किए। इलाके की दुकानों में शटर में भी छेद हो गए।
जांच के लिए 3 टीमें बनी CO प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया-पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी और वह पुलिस की हिरासत में होंगे।