अलीगढ़ में आज रहेगा रूट डायवर्जन: मोहर्रम के चलते चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर; PAC-RAF तैनात, ड्रोन से की जाएगी निगरानी – Aligarh News h3>
मोहर्रम को देखते हुए पुलिस और आरएएफ लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है।
अलीगढ़ में मोहर्रम के जुलूस और ताजिये को लेकर पुलिस फोर्स रविवार को एलर्ट मोड पर रहेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है और चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। वहीं मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के लिए रूट डायवर्जन की व्
.
मोहर्रम रविवार को मनाया जाएगा और शिया व सुन्नी समुदाय के लोग अपने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार ताजिये और अलम के जुलूस निकालेंगे। ऐसे में शहर में रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था लागू रहेगी। यह व्यवस्था सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगी, जो जुलूस खत्म होने तक लागू रहेगी।
हल्के वाहनों का डायवर्जन (जुलूस मूवमेंट के समय)
1-एफएम तिराहे से जमालपुर की तरफ आने वाले वाहन जमालपुर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।यह वाहन महेशपुर तिराहा एवं एफएम तिराहा से बाईपास होकर अपने-अपने गन्तव्य को जायेगें।
2-पुरानी चुंगी जमालपुर से शमशाद चौराहे की ओर आने वाले वाहन एएमयू के अंदर होकर जायेगें।
3-तस्वीर महल/कलेक्ट्रेट से शमशाद चौराहे की ओर जाने वाले वाहन ठंडी सड़क/एएमयू सर्किल होकर जाएंगे।
4-तस्वीर महल चौराहा से जेल पुल के नीचे होकर शमशाद चौराहे की ओर जाने वाले वाहन तस्वीर महल चौराहे से प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन तस्वीर महल चौराहे से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
5-तहसील तिराहे से डी-विश्वास, जेल पुल, तस्वीर महल चौराहे की ओर वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन तहसील तिराहा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
6-तस्वीर महल चौराहे से जेल पुल, डी-विश्वास तिराहा, तहसील तिराहा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।यह वाहन तस्वीर महल चौराहे से डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जायेंगे।
7-एएमयू से आने वाला जुलूस जब डी-विश्वास तिराहे पर आएगा, तो उस समय सारसौल चौराहा एवं रसलगंज चौराहा से तहसील तिराहे की तरफ वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्हें रसलगंज चौराहा/सारसौल चौराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
8-देहलीगेट चौराहा से गूलर रोड की तरफ एवं शंहशाह/ब्लूबर्ड तिराहे से गूलर रोड की तरफ वाहनों को आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
9-बन्नादेवी तिराहा से गूलर रोड की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
10-मसूदाबाद चौराहे से होली चौक गूलर रोड की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
11-नादा पुल से देहलीगेट की ओर सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन नादा पुल से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
भारी वाहनों का डायवर्जन (जुलूस मूवमेंट के समय)
(1)-सारसौल चौराहा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बस/महानगर बस सेवा/ प्राईवेट बस एवं कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन सारसौल चौराहा से डोयवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
(2)-एटाचुंगी चौराहे की तरफ से कम्पनीबाग की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बस/महानगर बस सेवा/ प्राइवेट बस एवं कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन एटा चुंगी से क्वार्सी चौराहे, बोनेर तिराहा तथा कमालपुर कट की ओर डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
(3)-मथुरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बस/महानगर बस सेवा/ प्राईवेट बस एवं कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नए बाईपास से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें।
(4)-आगरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बस/महानगर बस सेवा/ प्राईवेट बस एवं कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नए बाईपास से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें।
ड्रोन से होगी निगरानी, थाने की फोर्स रहेगी एक्टिव
शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं जिन इलाकों में फोर्स तैनात नहीं की गई है, वहां के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बराबर गश्त करते रहेंगे और अपने इलाकों पर नजर रखेंगे।
सभी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लगातार ड्रोन उड़ाए जाएंगे और निगरानी की जाएगी। अगर पुलिस को कोई संदिग्ध या किसी तरह की संदिग्ध हरकत नजर आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी से सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में नजर बनाकर रखें।
रूट डायवर्जन और नो-एंट्री के दौरान एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी।