अलविदा 2023 : 10 घटनाएं, जिनसे हिल गया पूरा जिला h3>
अलविदा 2023 : 10 घटनाएं, जिनसे हिल गया पूरा जिला
बोरवेल में गिरे बच्चे के बचाव कार्य ने खींचा दुनिया का ध्यान
पुलिस वाहन के धक्के से 3 युवकों की मौत ने किया गमगीन
सड़क हादसों, हत्या, डकैती व बवाल से कई बार हुए असहज हालात
फोटो:
बोरवेल : सिलाव प्रखंड के कूल गांव में बोरवेल से निकालने के बाद बच्चे के साथ एनडीआरएफ की टीम। (फाइल फोटो)
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/अमित कुमार।
बीत रहा साल अपने पीछे कई खट्टी-मिठी यादें छोड़कर जा रहा है। इस साल कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनसे पूरा जिला हिल गया। कई बड़ी घटनाएं तो देश और दुनिया में चर्चित रहीं। बोरवेल में बच्चे का गिरना और बचाव कार्य चलाकर उसे बचाना, एक अद्भुत घटना थी। देश के लाखों लोग बच्चे के लिए दुआ कर रहे थे। प्रशासन ने रिकॉर्ड कम समय में उसे बाहर निकाल लिया।
रामनवमी जुलूस के दौरान हुए बवाल से भी लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी। पुलिस वाहन के धक्के से तीन युवकों की मौत ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया। साल में कई बार सड़क हादसों, हत्या, चोरी-डकैती की घटनाओं से असहज स्थिति पैदा हुई। देश-दुनिया में ये खबरें सुर्खियों में रहीं।
सड़क हादसों ने उजाड़ी खुशियां:
कई सड़क हादसे ऐसे हुए जिनके कारण परिवारों की खुशियां उजड़ गयी। फरवरी में सारे के मानपुर गांव के पास हुई बस और हाईवा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई। दर्जनों लोग घायल हो गये। मई में सरमेरा के चूहरचक गांव के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गयी। जुलाई में खुदागंज में स्कॉर्पियो पलटने से एकंगरसराय के एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गयी। सितंबर में चंडी के दस्तूरपर गांव के पास बाइक और मोपेड की टक्कर में तीन कम उम्र के नौजवान जान गवां बैठे। 10 दिन पहले चंडी में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हुई।
साल की 10 सबसे बड़ी घटनाएं:
19 मार्च-थरथरी के पुरंदपुर गांव की महिला का टुकड़ों में कटा मिला शव। संपत्ति के विवाद पति ने कुल्हाड़ी से किया टुकड़े-टुकड़े।
31 मार्च-बिहारशरीफ के गगनदीवान मोहल्ले में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प। कई दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद।
2 मई-दीपनगर के चकरसलपुर गांव के पास चोरी के बाद चोरों ने ट्रैक्टर शोरूम में लगायी आग। तीन करोड़ नुकसान का किया था दावा।
6 मई-गिरियक के पुरैनी गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से दुल्हा-दूल्हन की मौत। शादी के चंद घंटे बाद ही नवादा निवासी युवक व सतौआ निवासी युवती की गयी जान।
28 जून-परवलपुर के करन बिगहा गांव में लूटपाट के दौरान की दादी-पोती की हत्या। पड़ोसी ही निकला हत्यारा।
3 जुलाई-नगरनौसा के रामघाट-महमदपुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में 11 लाख की डकैती। 18 जुलाई को अस्थावां के ओइयाव शाखा में भी हुई 14 लाख रुपये की लूट।
12 जुलाई-सिलाव के कड़ाह गांव में सरकारी शिक्षक ने नौ साल के बच्चे को मार डाला। मीट काटने वाले चाकू से किये 12 वार।
23 जुलाई-सिलाव प्रखंड के कूल गांव में चार साल का शिवम 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। बच्चा अब स्वस्थ है।
14 अक्टूबर-रहुई के सोसंदी गांव में घर में सो रहे यूट्यूबर की गला काटकर हत्या। प्रेम-प्रसंग में शिक्षक ने की थी हत्या।
28 नवंबर-एकंगरसराय के रुचुनपुरा गांव के पास पुलिस वाहन के धक्के से कोसियांवा गांव निवासी तीन युवकों की मौत।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
अलविदा 2023 : 10 घटनाएं, जिनसे हिल गया पूरा जिला
बोरवेल में गिरे बच्चे के बचाव कार्य ने खींचा दुनिया का ध्यान
पुलिस वाहन के धक्के से 3 युवकों की मौत ने किया गमगीन
सड़क हादसों, हत्या, डकैती व बवाल से कई बार हुए असहज हालात
फोटो:
बोरवेल : सिलाव प्रखंड के कूल गांव में बोरवेल से निकालने के बाद बच्चे के साथ एनडीआरएफ की टीम। (फाइल फोटो)
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/अमित कुमार।
बीत रहा साल अपने पीछे कई खट्टी-मिठी यादें छोड़कर जा रहा है। इस साल कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनसे पूरा जिला हिल गया। कई बड़ी घटनाएं तो देश और दुनिया में चर्चित रहीं। बोरवेल में बच्चे का गिरना और बचाव कार्य चलाकर उसे बचाना, एक अद्भुत घटना थी। देश के लाखों लोग बच्चे के लिए दुआ कर रहे थे। प्रशासन ने रिकॉर्ड कम समय में उसे बाहर निकाल लिया।
रामनवमी जुलूस के दौरान हुए बवाल से भी लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी। पुलिस वाहन के धक्के से तीन युवकों की मौत ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया। साल में कई बार सड़क हादसों, हत्या, चोरी-डकैती की घटनाओं से असहज स्थिति पैदा हुई। देश-दुनिया में ये खबरें सुर्खियों में रहीं।
सड़क हादसों ने उजाड़ी खुशियां:
कई सड़क हादसे ऐसे हुए जिनके कारण परिवारों की खुशियां उजड़ गयी। फरवरी में सारे के मानपुर गांव के पास हुई बस और हाईवा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई। दर्जनों लोग घायल हो गये। मई में सरमेरा के चूहरचक गांव के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गयी। जुलाई में खुदागंज में स्कॉर्पियो पलटने से एकंगरसराय के एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गयी। सितंबर में चंडी के दस्तूरपर गांव के पास बाइक और मोपेड की टक्कर में तीन कम उम्र के नौजवान जान गवां बैठे। 10 दिन पहले चंडी में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हुई।
साल की 10 सबसे बड़ी घटनाएं:
19 मार्च-थरथरी के पुरंदपुर गांव की महिला का टुकड़ों में कटा मिला शव। संपत्ति के विवाद पति ने कुल्हाड़ी से किया टुकड़े-टुकड़े।
31 मार्च-बिहारशरीफ के गगनदीवान मोहल्ले में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प। कई दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद।
2 मई-दीपनगर के चकरसलपुर गांव के पास चोरी के बाद चोरों ने ट्रैक्टर शोरूम में लगायी आग। तीन करोड़ नुकसान का किया था दावा।
6 मई-गिरियक के पुरैनी गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से दुल्हा-दूल्हन की मौत। शादी के चंद घंटे बाद ही नवादा निवासी युवक व सतौआ निवासी युवती की गयी जान।
28 जून-परवलपुर के करन बिगहा गांव में लूटपाट के दौरान की दादी-पोती की हत्या। पड़ोसी ही निकला हत्यारा।
3 जुलाई-नगरनौसा के रामघाट-महमदपुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में 11 लाख की डकैती। 18 जुलाई को अस्थावां के ओइयाव शाखा में भी हुई 14 लाख रुपये की लूट।
12 जुलाई-सिलाव के कड़ाह गांव में सरकारी शिक्षक ने नौ साल के बच्चे को मार डाला। मीट काटने वाले चाकू से किये 12 वार।
23 जुलाई-सिलाव प्रखंड के कूल गांव में चार साल का शिवम 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। बच्चा अब स्वस्थ है।
14 अक्टूबर-रहुई के सोसंदी गांव में घर में सो रहे यूट्यूबर की गला काटकर हत्या। प्रेम-प्रसंग में शिक्षक ने की थी हत्या।
28 नवंबर-एकंगरसराय के रुचुनपुरा गांव के पास पुलिस वाहन के धक्के से कोसियांवा गांव निवासी तीन युवकों की मौत।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।