अलवर में सरिस्का टाइगर मैराथन दौड़ कल: शहर में आने-जाने के रास्ते बंद रहेंगे, रोडवेज बसों के भी रूट बदले – Alwar News

3
अलवर में सरिस्का टाइगर मैराथन दौड़ कल:  शहर में आने-जाने के रास्ते बंद रहेंगे, रोडवेज बसों के भी रूट बदले – Alwar News
Advertising
Advertising

अलवर में सरिस्का टाइगर मैराथन दौड़ कल: शहर में आने-जाने के रास्ते बंद रहेंगे, रोडवेज बसों के भी रूट बदले – Alwar News

केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया से अभिप्रेरित अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के तहत 9 फरवरी को अलवर शहर में प्रताप ऑडिटोरियम से अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ

Advertising

.

21 किलोमीटर हाफ मैराथन का ये रहेगा रूट अलवर टाइगर मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ प्रातः 6 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्किल से लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से मिनी सचिवालय के सामने से निकलते हुए कटी घाटी से अहिंसा सर्किल पहुंचेगी और वहां से यह दौड़ अलवर जयपुर मार्ग पर सिल्वर ऑक स्कूल के सामने से और चोर डूंगरी के पास से गुजरते हुए परशुराम सर्किल पहुंचेगी। जहां से यू टर्न लेकर यह दौड़ वापस अहिंसा सर्किल और कट्टी घाटी से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

Advertising

10 किलोमीटर दौड का ये रहेगा रूट 10 किलोमीटर अलवर टाइगर मैराथन दौड़ प्रातः 7 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्किल से लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से मिनी सचिवालय और सरस डेयरी के सामने से निकालकर कटी घाटी होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंचेगी वहां से यू टर्न लेकर यह दौड़ कटी घाटी और भवानी तोप होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी।

5 किलोमीटर दौड का ये रहेगा रूट 5 किलोमीटर की शक्ति रन दौड़ प्रातः 8ः30 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप चौराहे होते हुए लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप सर्किल से सरस डेयरी के सामने से गुजरते हुए कटी घाटी पहुंचेगी जहां से यह दौड़ यू टर्न लेकर सीधे इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

2 किलोमीटर पैरा दौड का ये रहेगा रूट 2 किलोमीटर टाइगर पैरा दौड़ प्रातः 8 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप होते हुए लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी। अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत 9 फरवरी को आयोजित होने वाली अलवर टाइगर मैराथन के दृष्टिगत वाहनों के संचालन मार्ग के रूट को डायवर्ट किया गया है।

Advertising

ये मार्ग रहेंगे वाहनों के लिए बन्द एवं परिवर्तित मत्स्य नगर आगार के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि 9 फरवरी को प्रातः 5 बजे से प्रातः 10 बजे तक जयपुर मार्ग पर जाने में मिलिट्री हॉस्पिटल, एसएमडी सर्किल, कालीमोरी, ईटराणा फाटक से भूगोर बाईपास, मालाखेडा से नटनी का बारा तक तथा आने में नटनी का बारा से मालाखेडा, भूगोर बाईपास से ईटाराणा फाटक, एसएमडी सर्किल से मिलिट्री हॉस्पिटल तक का रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस थाना अरावली विहार के थानाधिकारी ने बताया कि 9 फरवरी को प्रातः 4 बजे से प्रातः 10 बजे तक ढाई पेडी से परशुराम सर्किल (घोड़ाफेर) वाले दोनों तरफ के मार्ग, ढाई पेडी से कटीघाटी व मालवीय नगर होते हुए भवानी तोप तक दोनों तरफ के मार्ग, भवानी तोप से शांतिकुंज होते हुए ईटाराणा पुलिया तक दोनों तरफ के मार्ग तथा 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक मोती डूंगरी से भवानी तोप तक के दोनों तरफ के मार्ग व प्रताप ऑडिटोरियम से अरावली विहार थाने के सामने होते हुए भवानी तोप तक वाले दोनों तरफ के मार्ग पूर्णतः बन्द रहेंगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising