अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत: चांदचौर में बस ने 2 लोगों को रौंदा, कार ने एक की जान ली; प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की भी मौत – Samastipur News h3>
जानकारी देते ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कांत।
समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। ये आंकड़ा मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार की देर रात तक का है। अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में उजियारपुर में तीन, कल्याणपुर में दो लो
.
पहली घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चौर की है, जहां बुधवार को तेज रफ्तार बस ने एक महिला और एक व्यक्ति को रौंद दिया। मृतक की पहचान रामानंद सिंह और वीणा चौधरी के रूप में हुई। इसके अलावा, उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक सब्जी बेचकर लौट रहे सोहन सिंह को भी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
कल्याणपुर के बरहेटा के रहने वाले अभिषेक कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छात्र समेत दो लोगों की मौत
इसके अलावा, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेव पुर में पूर्व उपमुखिया रामबृक्ष महतो को तेज रफ्तार ऑल्टो ने टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र में ही एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा एक छात्र सड़क हादसे में जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की पहचान बरहेता के रहने वाले अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
मथुरापुर निवासी अनिल चौधरी की 50 साल की पत्नी वीणा देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई।
अलग-अलग हादसों में छह लोग घायल, एक की हालत नाजुक
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में छह लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दो सहोदर भाई भी शामिल हैं। दोनों भाइयों को तेज रफ्तार दूध लदे टेंपो ने टक्कर मार दी थी। हादसे के शिकार दोनों भाइयों में से एक की हालत नाजुक है।
इसके अलावा, विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग जख्मी हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं, पूसा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी।
खानपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक ने सड़क पार कर रहे स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छात्रा घायल हो गई। छात्रा को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
55 साल के रामानंद सिंह को बाजितपुर एनएच 28 पर बस ने रौंद दिया।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर बोले- सड़क हादसों की वजहें, जागरूक होना जरूरी
मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कांत ने कहा कि पुलिस ने हाल ही में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर हर चौक-चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया और अभी कई इलाकों में ऐसे अभियान चलाए भी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों की कई वजहें होती हैं, जिनमें तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, लापरवाही से वाहन चलाना, लापरवाही से सड़क क्रॉस करना और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल न करना भी शामिल है।