अर्चना गौतम को क्‍यों नहीं डांटते सलमान? 5 सबूत कैसे बिग बॉस बेहूदगी और घटियापन को दे रहे बढ़ावा

150
अर्चना गौतम को क्‍यों नहीं डांटते सलमान? 5 सबूत कैसे बिग बॉस बेहूदगी और घटियापन को दे रहे बढ़ावा

अर्चना गौतम को क्‍यों नहीं डांटते सलमान? 5 सबूत कैसे बिग बॉस बेहूदगी और घटियापन को दे रहे बढ़ावा

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को इतनी छूट क्यों मिली है? बिग बॉस या फिर होस्ट सलमान खान से अर्चना को डांट क्यों नहीं पड़ती है? कभी किसी का गला पकड़ लेना तो किसी पर गरम पानी फेंकना… किसी को बद्दुआ देना तो किसी सदस्य के बाहर जाने के लिए बान बैठाना… आखिर अर्चना को ये सब करने की आजादी किसने दी है? कुछ ऐसे ही सवाल इन दिनों दर्शकों के मन में भी उमड़ रहे हैं। साजिद खान और शिव ठाकरे ने भी हाल ही में कहा था कि कुछ भी हो जाए, वीकेंड का वार में अर्चना की क्लास नहीं लगेगी! अब खुद सोचिए कि इतनी बड़ी बात, घर के अंदर रहने वाले कंटेस्टेंट्स खुद कह रहे हैं, यानी वाकई में ये सच है कि अर्चना को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है। ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, इस सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक कुछ न कुछ ऐसा होता आया है, जो इस बात की पूरी तस्दीक करता है।

अर्चना गौतम (Archana Gautam) को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है, ये जानने से पहले हम आपको इस शो के बारे में कुछ बताना चाहते हैं। दावा किया जाता है कि ये शो हमेशा से पर्सनैलिटी का शो रहा है। आप कितने सच्चे हैं और कितने फेक हैं, शो जीतने के लिए यही बात सबसे अहम बात है। अब तक यही देखने को मिला है कि इस शो में कंटेस्टेंट्स की असली इमेज बाहर निकलकर आती है। जब घर का कोई सदस्य रास्ता भटक जाता है यानी कुछ गलत करने लगता है, जिससे उसकी इमेज पर असर पड़ता है तो खुद बिग बॉस या फिर सलमान खान उस कंटेस्टेंट को सही रास्ता दिखाते हैं। समझाने के बाद भी वो सही रास्ते पर नहीं आता है तो उसे बाहर तक का रास्ता दिखा दिखा देते हैं। लेकिन इस सीजन में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। अर्चना गौतम भले ही शुरुआत में बहुत अच्छी रहीं। उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेनट किया। उनके डायलॉग्स तक हिट हो गए। हर तरफ उनकी चर्चा हुई, लेकिन देखते ही देखते इस पॉप्युलैरिटी का नशा अर्चना के सिर चढ़कर बोलने लगा। वो रास्ता भटकने लगीं। लेकिन रास्ता भटकने के बावजूद बिग बॉस तो क्या, सलमान खान तक ने उनसे कुछ नहीं कहा। बिग बॉस ने उनके घटियापन और बेहूदगी को खूब बढ़ावा दिया और अभी भी दे रहे हैं।

Bigg Boss 16 Promo: शालीन और प्रियंका के बीच घमासान, राशन पाने का दूसरा मौका, पर दांव पर नॉमिनेशन!
बिग बॉस की लाडली हैं अर्चना गौतम!

ये सवाल तबसे लोगों के मन में उठने लगा, जब हाल ही में अर्चना गौतम और एमसी स्टैन (MC Stan) के बीच जमकर लड़ाई हुई। बात बहुत छोटी सी थी, लेकिन जिस तरह से दोनों ने एक-दूसरे पर पर्सनली अटैक किया, वो सुनकर तो कान से खून बहने लगे। ऐसा लगा कि इस वीकेंड का वार में तो अर्चना गौतम की क्लास जरूर लगेगी। लेकिन कहीं न कहीं वो ये भी जानते थे कि अर्चना को कुछ नहीं बोला जाएगा, क्योंकि वो घर की लाडली हैं!

किसी को नहीं बख्शा, हर कोई तिलमिला कर रह गया
अर्चना गौतम बिग बॉस और सलमान खान (Salman Khan) की लाडली कैसे हैं? आइये आपको ये एक-एक कर बताते हैं। अर्चना गौतम वो कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने घर में मौजूद किसी भी सदस्य को नहीं बख्शा है। चाहे वो अब्दू रोजिक हों या फिर साजिद खान, अर्चना हर किसी के साथ ऐसा बर्ताव कर चुकी हैं वो कि तिलमिला कर रह जाए। फिर भी अर्चना की बड़ी से बड़ी गलतियां माफ कर दी गई हैं। अर्चना चाहे जितना गंदा बोल लें, लेकिन उन्हें कभी फटकारा नहीं जाता है। पिछले वीकेंड का वार में भी लगा था कि अर्चना की धज्जियां उड़ाई जाएंगी, लेकिन सलमान ने तो बाकी के घरवालों को बेडरूम में भेज दिया और अर्चना को अकेले में समझाया… जी हां, समझाया। बड़े ही प्यार से उन्हें बताया गया कि उनके मुद्दे गलत नहीं होते है, बस तरीका गलत होता है। उनकी इमेज अब खराब हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी अर्चना ने यही कहा कि अब वो ऐसा नहीं करेंगी। लेकिन सबको पता है कि वो किसी की नहीं सुनने वाली हैं।

विकास मानकतला को कहा- इसीलिए बाप नहीं बना
बिग बॉस में पिछले 15 सीजन में अब तक ये देखा गया था कि अगर कोई कंटेस्टेंट दूसरे सदस्य के बारे में पर्सनली कुछ बोलता था तो बिग बॉस खुद उसे फटकार देते थे। अगर बात यहीं पर नहीं रुकती थी तो सलमान खान भी उस कंटेस्टेंट को सच का आईना दिखाते थे। लेकिन इस सीजन की बात की जाए तो अर्चना गौतम ने हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला को कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर किसी की भी आंख नम हो जाए। जी हां, अर्चना ने विकास से लड़ाई के दौरान कहा कि ‘इसीलिए तुम कभी बाप नहीं बन पाए।’ ये बात उस इंसान के लिए कितनी दर्दनाक होगी, जिसकी वाइफ पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी, लेकिन उसका मिसकैरेज हो गया था। ये बात उस इंसान की फैमिली के लिए कितनी दर्दनाक होगी कि नेशनल टीवी पर उसके बेटे-दामाद पर बाप ना बन पाने को लेकर उंगली उठाई जा रही थी। लेकिन इसके बावजूद अर्चना को कुछ नहीं कहा गया।

navbharat times -Bigg Boss 16: एमसी स्टैन अगर गुंडागर्दी कर रहे हैं तो अर्चना गौतम भी दूध की धुली नहीं! दोनों ने करवाई थू-थू
प्रियंका को दी बद्दुआ, अंकित को भी नहीं छोड़ा
अर्चना गौतम ने एक या दो बार नहीं, कई दफा Priyanka Chahar Choudhary पर पर्सनल अटैक किया है। वो प्रियंका को बद्दुआ देने से पीछे नहीं हटती हैं। वो ये तक कह चुकी हैं कि प्रियंका जिस घर में जाएंगी, वहां लोगों का बुरा हाल कर देंगी। अर्चना ने अंकित गुप्ता को भी नहीं बख्शा था। ये बात शो में ही बाहर आई थी कि अंकित के एविक्शन के लिए अर्चना ने ‘बान’ बैठाया था। ये सारी बातें बहुत पर्सनल हैं, लेकिन अर्चना इसे जिस तरह से उछाल-उछाल कर बोलती हैं, वो जिस तरह से हर कंटेस्टेंट्स की धज्जियां उड़ाती हैं, वो देख कोई भी तिलमिला जाएगा। इतना सब होने के बाद भी अर्चना से एक सवाल तक नहीं पूछा गया।

साजिद खान संग झगड़ा, शालीन को कहा कुत्ता
दर्शकों का कहना है कि अर्चना गौतम की जुबान बहुत गंदी है। जब वो बोलना शुरू करती हैं तो उन्हें खुद समझ नहीं आता कि वो क्या बोल रही हैं। वो शालीन भनोट को कई बार कुत्ता कह चुकी हैं। वो कहती हैं कि कुत्ते की तरह भौंक मत। यही नहीं, जब अर्चना की साजिद खान से लड़ाई हुई थी, तब वो उनके मां-बाप तक चली गई थीं। इतना बवाल मचने के बाद भी अर्चना को सिर्फ समझाया गया था, तब भी उनकी क्लास नहीं लगी।

शिव ठाकरे का पकड़ा गला, अब्दू को दिलाया गुस्सा
अर्चना गौतम शुरुआत में बहुत एंटरटेनिंग लगी थीं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनका असली रूप बाहर आ गया था, जब उन्होंने लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था। अर्चना के नाखून के निशान शिव के गले पर पड़े थे। अब बिग बॉस में इससे ज्यादा और क्या हो सकता है, जब किसी कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाए। पर यहां भी गेम खेला गया। मेकर्स ने बात शिव ठाकरे पर डाल दी। जब शिव ने उन्हें बाहर निकालने का फैसला ले लिया तो मेकर्स ने दूसरी चाल चली। उन्होंने सलमान खान के द्वारा अर्चना की शो में दोबारा एंट्री कराई। यानी इतना सब होने के बाद भी अर्चना का बाल तक बांका नहीं हुआ। अर्चना ही वो कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने सबको हंसाने वाले अब्दू रोजिक को गुस्सा दिला दिला। अब्दू, जिन्हें घरवालों से लेकर जनता तक बहुत पसंद करती है, वो भी अर्चना की वजह से परेशान हो गए थे।

लुक्स और प्रोफेशन का उड़ाती है मजाक
बिग बॉस में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि किसी कंटेस्टेंट्स ने एज शेमिंग या बॉडी शेमिंग की हो और उसकी क्लास ना लगी हो, लेकिन यहां पर भी अर्चना मुंह खोलकर किसी को भी कुछ भी बोल देती हैं। वो टीना दत्ता के लुक्स का मजाक उड़ा चुकी हैं। वो किसी के प्रोफेशन के बारे में कुछ भी बोल जाती हैं। विकास का जूनियर और डबिंग आर्टिस्ट कहकर मजाक उड़ाया। शालीन के लिए कह चुकी हैं कि इतने साल में वो क्या कर पाया है। एमसी स्टैन तक के लिए कह चुकी हैं कि वो फेमस कैसे है! सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों अर्चना को बर्दाश्त किया जा रहा है?

आखिर क्यों मिल रही है अर्चना को इतनी छूट!
इसकी दो वजह हो सकती है। पहला ये कि अर्चना गौतम चाहे कुछ भी करें, उनकी वजह से शो को मसाला जरूर मिलता है। अगर वो नहीं रहीं तो मसाला कौन देगा? दूसरा रीजन है टीआरपी। ये बहुत बड़ी वजह है, क्योंकि अर्चना जो मसाला दे रही हैं, उससे ही शो को टीआरपी आ रही है। ऐसा नहीं है कि अर्चना अकेले ही दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। दरअसल, वो घरवालों की नाक में दम करके रखती हैं। कभी खाने को लेकर तो कभी बाथरूम की सफाई को लेकर, उनको हर छोटी-छोटी बात पर उंगली करने की आदत है और कई बार देखा गया है कि वो सदस्यों के बीच आग लगाकर खिसक लेती हैं। उन्हें खुद ऐसा करके बहुत मजा आता है। वो जानबूझकर मुद्दे बना देती हैं। इसीलिए अब भले ही अर्चना गौतम इरिटेटिंग लग रही हों, लेकिन चूंकि वो ‘बिग बॉस’को वो सब दे रही हैं, जो इस शो को चाहिए, शायद इसलिए ही उन्हें इतनी छूट मिल रही है! हालांकि, अब अर्चना की भद्द पिटने लगी है, लेकिन इसकी कसूरवार वो अकेले नहीं हैं, बिग बॉस भी हैं, क्योंकि वो भी अर्चना को सही रास्ता नहीं दिखा रहे हैं!