अरविंद केजरीवाल के एक्शन प्लान से मची खलबली, राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस दोनों की उड़ सकती है नींद, जानिए सब कुछ

24
अरविंद केजरीवाल के एक्शन प्लान से मची खलबली, राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस दोनों की उड़ सकती है नींद, जानिए सब कुछ

अरविंद केजरीवाल के एक्शन प्लान से मची खलबली, राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस दोनों की उड़ सकती है नींद, जानिए सब कुछ


Rajasthan News : राजस्थान में इस साल चुनाव है और इसी को लेकर आम आदमी पार्टी भी गुणा भाग करने में लग गई है। आप पार्टी ब्लॉक लेवल से प्रदेश स्तर तक सभी मोर्चों पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल ने जयपुर की सभाओं में यह कहा भी था कि राजस्थान में वसुंधरा और गहलोत की अच्छी दोस्ती है।

 

जयपुर : राजस्थान में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने तीसरे मोर्चे के रूप में अपनी महत्वपूर्ण दावेदारी की ताल ठोक दी हैं। आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की गुणा भाग की सारी गणित को बिगाड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी की राजस्थान में लगातार बढ़ रही गतिविधियों के कारण कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की नींद उड़ रही हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी अपना घर बनाने के लिए बेताब है। हाल ही में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में जनसभाओं में यह साफ संकेत दे दिया है कि इस बार चुनाव में आप पार्टी पूरे जोश से परफॉर्मेंस देने की तैयारी कर रही है।
Navbharat Times -Jaipur News: वसुंधरा राजे के पोस्टर से गरमाई सियासत, जानिए इसके पीछे कैसा चुनावी षड्यंत्र ?

केजरीवाल ने वसुंधरा-गहलोत को लेकर बनाया मुद्दा

चुनावी साल के चलते जयपुर में आयोजित आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की आम सभा में उन्होंने वसुंधरा-गहलोत की केमिस्ट्री को लेकर बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता अंदर से एक है। जब भी गहलोत पर कोई संकट आता है, तो वसुंधरा उसके लिए पूरी भाजपा को खड़ा कर देती है। ठीक ऐसे ही जब वसुंधरा पर संकट आता है तो, गहलोत पूरी कांग्रेस की ताकत उनके पीछे लगा देते हैं। दोनों ही जनता के साथ छलावा करते हुए राजस्थान पर राज करते हैं।केजरीवाल के इस बयान ने राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा में जमकर बवाल पैदा कर दिया था।
Navbharat Times -सचिन पायलट साथ दें तो सबको पानी पिला देंगे…हनुमान बेनीवाल के इस बयान से क्या राजनीति में आएगा बदलाव ? जाने सब कुछ

आप पार्टी हर स्तर पर मजबूत बना रही है संगठन

चुनावी साल के चलते आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ बड़ा करने की फिराक में है। विधानसभा चुनाव में महज 8 महीने ही बचे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ब्लॉक लेवल से प्रदेश स्तर तक सभी मोर्चों पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। हर लेवल पर कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी नेताओं को जोड़ने का अभियान भी चलाने वाली है।
Navbharat Times -CM गहलोत – वसुंधरा राजे के बाद राजस्थान कांग्रेस चीफ डोटासरा भी कोविड पॉजिटिव, जानें कैसे पांव पसार रहा कोरोना

दूसरे नेताओं को भी जोड़ने में लगी हुई है आप पार्टी

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने इस अभियान में प्रदेश के कई बड़े नेताओं के भी शामिल होने के संकेत दिए हैं। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी दूसरे दल नेताओं को भी साधने में लगी हुई है। जो किसी कारण से अपनी पार्टी से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का इस पर पूरा फोकस हैं। ऐसे दूसरे दल के असन्तुष्ट नेताओं को आम आदमी पार्टी जॉइन करवाई जाए।
Navbharat Times -अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सचिन पायलट, CM गहलोत पर मिलीभगत का आरोप लगाकर मचाई खलबली

हनुमान बेनीवाल भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने को लेकर सहमति दे चुके हैं। हाल ही में एक निजी कार्यक्रम के दौरान हनुमान बेनीवाल और अरविंद केजरीवाल को एक-दूसरे के साथ देखा गया हैं। दूसरी ओर राजस्थान में कई ऐसी छोटी पार्टियां है। जिनको भी साधने की कोशिश की जा रही है। आम आदमी पार्टी ऐसी छोटी पार्टियों को आप में विलय करने की तैयारी में भी जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं की राजस्थान के कुछ दिग्गज नेताओं से मीटिंग भी होने की बात सामने आ रही है। बहरहाल आम आदमी पार्टी की गतिविधियों से साफ जाहिर हो रहा है कि आप पार्टी की इस बार कांग्रेस-बीजेपी को चुनाव में जोरदार टक्कर देने की कोशिश जारी है। अब समय ही इस तस्वीर को साफ करेगा कि आम आदमी पार्टी दोनों ही दलों के चुनावी समीकरण को कितना प्रभावित करती हैं।

Gehlot Vs Pilot : चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में फिर घमासान, सीएम गहलोत के खिलाफ धरना देंगे पायलट

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News