अयोध्या में 6 लाख भक्तों ने किए रामलला का दर्शन: दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे राम मंदिर में दर्शन – Ayodhya News

1
अयोध्या में 6 लाख भक्तों ने किए रामलला का दर्शन:  दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे राम मंदिर में दर्शन – Ayodhya News
Advertising
Advertising

अयोध्या में 6 लाख भक्तों ने किए रामलला का दर्शन: दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे राम मंदिर में दर्शन – Ayodhya News

राममंदिर में दर्शन का टूटा रिकॉर्ड।

Advertising

प्रयागराज से माघ पूर्णिमा का स्नान करने के बाद गुरुवार को करीब 20 लाख लोग राम नगरी पहुंचे। सुबह से लेकर देर शाम तक रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। तीन किलोमीटर के क्षेत्रफल में केवल श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे

.

Advertising

भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक श्रद्धालु से दूसरे श्रद्धालु के बीच में दो इंच की भी जगह नहीं थी। वहीं पहली बार राम नगरी में राम भक्तों ने दर्शन कर एक नया कीर्तिमान बनाया है, पहली बार राम मंदिर में छह लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। शुक्रवार को भी सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है।

लता मंगेशकर चौराहे से लेकर निकासी मार्ग लगभग तीन किलोमीटर और भक्ति पथ लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में शुक्रवार को भी श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, अब तक की यह सर्वाधिक संख्या होगी। रविवार तक यही सिलसिला रह सकता है।

राम मंदिर में दर्शन के लिए लगी लम्बी लाइन

Advertising

जिले के आला अधिकारी संभाली कमान रामजन्मभूमि परिसर में आपात स्थिति और भीड़ नियंत्रण के लिए आईजी, एडीजी और सीआरपीएफ के कमांडेंट ने कमान संभाल रखी है,साथ ही बाहर के भीड़ की संख्या का आंकलन भी कर रहे है। एसएसपी राजकरण नैय्यर रामपथ पर भीड़ को संभालने में जुटे है। तुलसी उद्यान के पास से ही बीच-बीच में श्रद्धालुओं को रोककर छोड़ा जाता रहा। वह लगातार पुलिस कर्मियों से मोबाइल पर फीडबैक लेते दिखाई पड़े। चौकसी के चलते ही शांति व्यवस्था बनी रही। श्रद्धालु दर्शन कर लौटते रहे।

मनमाना वसूल रहे यात्रियों ने बताया कि सुल्तानपुर कूड़ेभार के आस पास 10 का समोसा 50 रुपए में बेचा जा रहा है और 20 का पानी 40 रुपए में बिक रहा है। 10 वाला चिप्स और कुरकुरे 30 से 40 रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा ऑटो मनमानी भाड़ा भी ले रहे है। 1 से 2 किमी का 100 रुपए भाड़ा ले रहे है।

पहली बार वापसी के लिए टनल का प्रयोग राम मंदिर में भविष्य में दर्शनार्थियों के निकास के लिए परकोटे में बनाए भूमिगत रास्ते (टनल) का भीड़ बढ़ने की स्थिति में बुधवार की मध्यरात्रि पहली बार प्रयोग कर ट्रायल कर लिया गया। हालांकि अचानक लिए गये इस निर्णय के कारण टनल की पूरी सफाई नहीं हो पाई।

Advertising

इसके चलते निर्माण के मलबों से कुछ श्रद्धालु जख्मी हो गये। इस संकट को देखते हुए गुरुवार को दोपहर से टनल के रास्ते को बंद कर राम मंदिर के उत्तरी गेट से भी आम श्रद्धालुओं की निकासी कराकर उन्हें मंदिर के पीछे के रास्ते से लाकर क्रासिंग थ्री के जरिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हु

ई।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising