अमौसी एयरपोर्ट का रनवे 15 अगस्त तक होगा तैयार: सात साल बाद हो रही रनवे की रिकार्पेटिंग,उड़ानें होंगी और भी सुरक्षित और आसान – Lucknow News

3
अमौसी एयरपोर्ट का रनवे 15 अगस्त तक होगा तैयार:  सात साल बाद हो रही रनवे की रिकार्पेटिंग,उड़ानें होंगी और भी सुरक्षित और आसान – Lucknow News
Advertising
Advertising

अमौसी एयरपोर्ट का रनवे 15 अगस्त तक होगा तैयार: सात साल बाद हो रही रनवे की रिकार्पेटिंग,उड़ानें होंगी और भी सुरक्षित और आसान – Lucknow News

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों निर्माण कार्य जोरों पर है। 15 अगस्त के बाद यात्री एक नए और उन्नत एयरपोर्ट का अनुभव करेंगे। एयरपोर्ट का रनवे नए रूप में दिखाई देगा, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगी।

Advertising

.

एयरपोर्ट प्रशासन ने लक्ष्य तय किया है कि 15 अगस्त तक रनवे से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं। अभी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद है ताकि काम में तेजी लाई जा सके। 16 जुलाई से 15 अगस्त के बीच काम की समय सीमा घटाकर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कर दी जाएगी, ताकि कुछ उड़ानें दोबारा शुरू की जा सकें।

Advertising

तीन अहम कार्यों पर एक साथ चल रहा काम

फिलहाल एयरपोर्ट पर तीन प्रमुख काम किए जा रहे हैं –

• समानांतर टैक्सीवे का निर्माण

Advertising

• रनवे की रिकार्पेटिंग

• एजीएल (एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग) सिस्टम का अपग्रेडेशन

समानांतर टैक्सीवे से बढ़ेगी गति और सुरक्षा

Advertising

मौजूदा रनवे की लंबाई 2,744 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है। इसके साथ एक नया टैक्सीवे (पी-9) बनाया जा रहा है। विमान लैंडिंग के बाद सीधे टैक्सीवे पर जा सकेंगे, जिससे रनवे जल्दी खाली होगा और अगली फ्लाइट को टेकऑफ या लैंडिंग का रास्ता मिलेगा। इससे विमानों का संचालन सुगम, तेज और सुरक्षित होगा। सूत्रों के मुताबिक टैक्सीवे का 60% से अधिक काम पूरा हो चुका है।

सात साल बाद हो रही रनवे की रिकार्पेटिंग

रनवे की पिछली रिकार्पेटिंग साल 2018 में हुई थी। अब 1.80 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में रनवे और टैक्सीवे की सतह को नया किया जा रहा है। पुरानी परत हटाकर नई डामर की लेयर बिछाई जा रही है, जिससे विमानों के फिसलने या दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना खत्म हो जाएगी।

रात की उड़ानों को सुरक्षित बनाएगा नया एजीएल सिस्टम

तीसरा बड़ा बदलाव एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम में किया जा रहा है। पुराने हेलोजन लाइट्स को एलईडी से बदला जा रहा है, जिससे न केवल रौशनी बेहतर होगी बल्कि बिजली की खपत भी 50% तक घटेगी। एयरफील्ड साइनेज को भी अपग्रेड किया जा रहा है ताकि पायलटों को रात में भी रनवे और टैक्सीवे की दिशा स्पष्ट नजर आए।

16 अगस्त से फिर उड़ान भरेंगे दिन की फ्लाइट

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सभी काम तय समय पर पूरे करने की कोशिश हो रही है। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो 16 अगस्त से दिन की उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising