अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में लगेगा जयपुर-फुट कैंप: 600 से ज्यादा दिव्यांग को मिलेंगे कृत्रिम अंग; जयपुर फुट USA चेयरमैन प्रेम भंडारी ने जताया आभार – Jaipur News

1
अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में लगेगा जयपुर-फुट कैंप:  600 से ज्यादा दिव्यांग को मिलेंगे कृत्रिम अंग; जयपुर फुट USA चेयरमैन प्रेम भंडारी ने जताया आभार – Jaipur News
Advertising
Advertising

अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में लगेगा जयपुर-फुट कैंप: 600 से ज्यादा दिव्यांग को मिलेंगे कृत्रिम अंग; जयपुर फुट USA चेयरमैन प्रेम भंडारी ने जताया आभार – Jaipur News

भारतीय दूतावास ग्वाटेमाला की ओर से एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी​​​​​​​ क्लॉडिन ओगाल्डेस और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ आर्मी, डिफेंस मंत्रालय विलियम ओसवाल्डो को पत्र सौंपते प्रेम भंडारी

Advertising

मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला के ग्वाटेमाला सिटी में जयपुर फुट कैंप लगेगा। इस कैंप से ग्वाटेमाला में 600 से ज्यादा दिव्यांंगों को फायदा मिलेगा। भारत-ग्वाटेमाला के बीच राजनयिक संबंधों की 53वीं वर्षगांठ के मौके पर जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी

.

Advertising

ग्वाटेमाला में भारत के राजदूत डॉ. मनोज कुमार महापात्र के निमंत्रण पर भंडारी ग्वाटेमाला सिटी पहुंचे थे। वहां भारतीय दूतावास में भंडारी का स्वागत किया गया।

ग्वाटेमाला सिटी में कैंप लगाने की मंजूरी

इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी नाम की भारत सरकार की इस प्रमुख मानवीय पहल के तहत दिव्यांग लाभार्थियों को विश्वप्रसिद्ध जयपुर फुट कृत्रिम अंग फ्री दिए जाएंगे। यह शिविर जयपुर फुट यूएसए की मातृ संस्था, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (BMVSS) द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Advertising

इस शिविर की औपचारिक पुष्टि प्रेम भंडारी ने भारतीय दूतावास ग्वाटेमाला की ओर से एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी क्लॉडिन ओगाल्डेस और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ आर्मी, डिफेंस मंत्रालय विलियम ओसवाल्डो को पत्र सौंप कर की।

इस आयोजन में ग्वाटेमाला के विदेश मंत्री कार्लोस रामिरो मार्टिनेज, राजदूत डॉ. मनोज कुमार महापात्र, विभिन्न देशों के राजनयिक, कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रमुख व्यवसायी, भारत समर्थक नागरिक और भारतीय समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। भंडारी के साथ जयपुर फुट यूएसए के महासचिव राजीव भाम्भरी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शांति, करुणा और मानव सेवा की अमर विरासत को नमन किया गया।

Advertising

ग्वाटेमाला में योग दिवस का बड़ा आयोजन होगा

राजदूत डॉ. महापात्र ने यह भी घोषणा की कि ग्वाटेमाला स्थित भारतीय दूतावास 13 जून को भारत के बाहर सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करने जा रहा है। अब तक 10 हजार पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें 12 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।

इस कार्यक्रम के लिए विश्वप्रसिद्ध योगगुरु और एस-व्यासा विश्वविद्यालय के चांसलर पद्मश्री डॉ. एच.आर. नागेन्द्र को आमंत्रित किया गया है।

भंडारी ने पीएम मोदी का जताया आभार

चेयरमैन प्रेम भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा- उन्होंने एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में जयपुर फुट शिविरों के आयोजन के लिए BMVSS को इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी पहल का साझेदार बनाया। ग्वाटेमाला में आयोजित होने वाला शिविर इस पहल के तहत 33वां शिविर होगा। ये सभी कैम्प भारत सरकार द्वारा प्रायोजित हैं।

42 देशों में 114 इंटरनेशनल कैंप कर चुकी संस्था

पद्मभूषण डी.आर. मेहता की ओर से 1975 में स्थापित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अब तक 42 देशों में 114 अंतरराष्ट्रीय शिविरों का आयोजन कर चुकी है। इससे लगभग 23 लाख दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं।

विदेशी कलाकारों के लिए चेक सौंपते राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी। तस्वीर ग्वाटेमाला में भारतीय दूतावास की है।

विदेशी कलाकारों के लिए दिया एक लाख रुपए का चेक

भारत-ग्वाटेमाला कूटनीतिक संबंधों की 53वीं वर्षगांठ के समारोह में ग्वाटेमाला के कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत और घूमर नृत्य पेश किया। प्रेम भंडारी जो राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका (राना) के अध्यक्ष भी हैं, वे यह देख भाव-विभोर हो गए।

उन्होंने विदेशी कलाकारों को 1 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। कार्यक्रम के बाद ग्वाटेमाला स्थित भारतीय दूतावास में कलाकारों को बुलाकर एम्बेसडर डॉ. मनोज महापात्रl की उपस्थिति में अपनी तरफ से चेक भेंट किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising