अमेरिका से डिपोर्ट हुए गुरविंदर केस में खुलासा: लखनऊ के एजेंट ने बनाया फर्जी पासपोर्ट, पूर्व सरपंच सहित 5 लोगों पर FIR – Ludhiana News

4
अमेरिका से डिपोर्ट हुए गुरविंदर केस में खुलासा:  लखनऊ के एजेंट ने बनाया फर्जी पासपोर्ट, पूर्व सरपंच सहित 5 लोगों पर FIR – Ludhiana News
Advertising
Advertising

अमेरिका से डिपोर्ट हुए गुरविंदर केस में खुलासा: लखनऊ के एजेंट ने बनाया फर्जी पासपोर्ट, पूर्व सरपंच सहित 5 लोगों पर FIR – Ludhiana News

लुधियाना में 3 दिन पहले अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक गुरविंदर सिंह को थाना जमालपुर पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। इस केस में अब खुलासा हुआ है। थाना मेहरबान की पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव

Advertising

.

पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत

Advertising

गुरविंदर की पत्नी हरदीप कौर ने इस मामले में शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर गुरविंदर को अमेरिका में अवैध रूप से भेजने में मदद की। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 370 (मानव तस्करी), 120-बी (आपराधिक साजिश) और आव्रजन अधिनियम की धारा 24 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपियों में ससराली कॉलोनी के पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह, लखनऊ के निशांत कुमार, दिल्ली के संदीप कुमार, मोहाली के रविंदर देओल और सतनाम सिंह शामिल है।

लखनऊ के एजेंट ने बनाया फर्जी पासपोर्ट

Advertising

जांच अधिकारी ASI गुरबख्शीश सिंह के अनुसार, गुरविंदर सिंह के खिलाफ लुधियाना और फरीदकोट में कई एफआईआर दर्ज हैं, जिससे उसे विदेश यात्रा के लिए पुलिस की मंजूरी मिलना मुश्किल हो गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लखनऊ के एक एजेंट निशांत कुमार ने 12 लाख रुपए लेकर लखनऊ में एक फर्जी पते पर गुरविंदर के लिए एक नया पासपोर्ट बनवाया।

इसके अलावा, हरदीप कौर ने दावा किया कि अमेरिका पहुंचने से पहले, गुरविंदर को अन्य देशों में भी भेजा गया था, लेकिन उन्हें उन जगहों से निर्वासित कर दिया गया था। कुल मिलाकर, आरोपी ने कथित तौर पर परिवार से सुरक्षित प्रवास मार्ग का वादा करके 69 लाख रुपए लिए।

बीते दिन गुरविंदर का मेडिकल करवाने पहुंची पुलिस टीम।

Advertising

पुलिस जांच से पुष्टि होती है कि गुरविंदर ने हिरासत में लिए जाने और निर्वासित किए जाने से पहले जनवरी में डंकी मार्ग से अमेरिका में प्रवेश किया था। ASI ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी भी हरदीप कौर द्वारा किए गए दावों की पुष्टि कर रही है।

गुरविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस

गुरविंदर अभी भी न्यायिक हिरासत में है, और अधिकारी उसे आगे की पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने की योजना बना रहे हैं। अगर यह पुष्टि हो जाती है कि उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

गुरविंदर सिंह को लुधियाना पहुंचते ही जमालपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। स्नैचिंग मामले में कोर्ट की सुनवाई में गैरमौजूद रहने के कारण कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। वह फिलहाल न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising