अमेरिका और इजरायल की धमकी के आगे झुका ‘हमास’, इजरायली बंधकों को रिहा करेगा – News4Social

7
अमेरिका और इजरायल की धमकी के आगे झुका ‘हमास’, इजरायली बंधकों को रिहा करेगा – News4Social
Advertising
Advertising

अमेरिका और इजरायल की धमकी के आगे झुका ‘हमास’, इजरायली बंधकों को रिहा करेगा – News4Social

Image Source : AP/PTI
इजरायल के बंधकों को रिहा करेगा हमास।

अमेरिका और इजरायल द्वारा सीजफायर समझौते को तोड़ने और गाजा में दोबारा हमले की चेतावनी के बाद हमास के सुर नरम पड़ गए हैं। हमास ने गुरुवार को योजना के अनुसार इजरायली बंधकों को रिहा करने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को हमास ने गाजा में राहत सामग्री नहीं पहुंचाने समेत कई अन्य आरोप लगाकर कहा था कि इजरायल समझौते का उल्लंघन कर रहा है और इस कारण वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है। हमास के इस कदम के बाद गाजा में सीजफायर खतरे में पड़ गया था।

Advertising

हमास ने क्या कहा?

हमास ने गुरुवार को बंधकों की रिहाई से जुड़ा बयान जारी करते हुए कहा- “मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने पुष्टि की है कि वे सभी बाधाओं को दूर करने के लिए काम करेंगे और संघर्ष विराम समझौता लागू होगा।” हमास के बयान में संकेत दिया गया है कि शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा।

Advertising

इजरायल ने दी थी हमले की धमकी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधकों को रिहा न किए जाने की स्थिति में गाजा में फिर से हमले शुरू करने की धमकी दी थी। नेतन्याहू ने देश की सेना को गाजा पट्टी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दे दिया था। नेतन्याहू ने अपने अधिकारियों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा था। हालांकि, हमास द्वारा बंधकों को योजना के अनुसार रिहा करने की बात मानने पर इजरायल ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाल ही में हमास को बड़ी चेतावनी जारी की थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है तो उसे खतरनाक अंजाम भुगतना होगा। ट्रंप ने कहा था कि अगर शनिवार को 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो तबाही आएगी। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच करीब 15 महीनों तक जंग जारी रहने के बाद सीजफायर का समझौता हुआ है। समझौते के तहत पहले चरण में 33 बंधक रिहा होने हैं। हमास अब तक 21 बंधकों को रिहा कर चुका है। बदले में इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- फिर छिड़ेगी जंग! बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और आसपास में सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया

Advertising

बांग्लादेश हिंसा के दौरान हुई थी 1400 लोगों की मौत, UN ने जारी किया चौंकाने वाला आंकड़ा

Latest World News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising