अमृतसर मेयर चुनाव का वीडियो सामने आया: कांग्रेस बोली- AAP की बैठक में निगम अधिकारी मौजूद थे, पार्षदों की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए – Amritsar News

3
अमृतसर मेयर चुनाव का वीडियो सामने आया:  कांग्रेस बोली- AAP की बैठक में निगम अधिकारी मौजूद थे, पार्षदों की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए – Amritsar News
Advertising
Advertising

अमृतसर मेयर चुनाव का वीडियो सामने आया: कांग्रेस बोली- AAP की बैठक में निगम अधिकारी मौजूद थे, पार्षदों की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए – Amritsar News

अमृतसर नगर निगम चुनाव के दौरान हुई गहमागहमी का वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं।

Advertising

नगर निगम अमृतसर चुनाव के बाद अब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मतदान के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज जारी कर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नगर निगम मेयर के चुनाव के दौरान अंदर मौजूद एक कांग्रेस पार्षद ने कहा- चुनाव अंदर नहीं हुआ, हम पहले दिन से ही यह

.

Advertising

वीडियो में यह भी साफ हो गया है कि शपथ समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के किसी भी पार्षद ने शपथ नहीं ली। यह वीडियो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव पर कब्जा कर लिया।

अधिकारी अब कोर्ट में जवाब देंगे

पार्षद चुनाव जीतने वाले अमृतसर के पार्षद ने कहा- अब हम इन वीडियो और सीसीटीवी को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। जिसके बाद अधिकारी और आम आदमी पार्टी खुद जवाब देगी कि उन्होंने ऐसा कैसे किया।

Advertising

चुनाव में अधिकारियों ने अपना काम ठीक से नहीं किया। चाहे पुलिस कमिश्नर हो, नगर निगम कमिश्नर हो या डिवीजन कमिश्नर। सभी ने अपना काम ठीक से नहीं किया। यहां तक ​​कि चुनाव प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया। एक व्यक्ति मंच पर आया और मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की घोषणा करके चला गया। चुनाव भी नहीं हुए, किसी को पद पर कैसे नियुक्त कर दिया गया।

होटल में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक के दौरान नजर आए नगर निगम अधिकारी।

मेयर के चुनाव से पहले AAP ने होटल में की मीटिंग, इसमें निगम कर्मचारी दिखे

Advertising

कांग्रेस पार्षदों ने कहा- आम आदमी पार्टी की मेयर के चुनाव से पहले MK होटल में मीटिंग हुई थी। जिसके कुछ वीडियो आज सामने आए हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमृतसर नगर निगम के अधिकारी राजिंदर शर्मा और अन्य अधिकारी AAP पार्टी में मौजूद हैं। यह वीडियो नगर निगम की पोल खोलता है। ऐसा सिर्फ अमृतसर में ही नहीं, बल्कि जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और अन्य जिलों में भी हुआ।

कांग्रेस पार्षदों ने आगे कहा- अगर उन्हें ऐसा ही व्यवहार करना था, तो चुनाव करवा लेने चाहिए थे, घोषणा ऐसे ही करनी चाहिए थी। अमृतसर में कांग्रेस के 41 पार्षद थे, आम आदमी पार्टी के 24, शिअद के 4, भाजपा के 7 पार्षद थे। अकाली दल और भाजपा के एक-एक पार्षद की अनुपस्थिति दर्ज की गई है, जबकि ऊपर बताए गए दो पार्षद वहां मौजूद थे।

मेयर की वोटिंग के दौरान हंगामा करते हुए कांग्रेस के पार्षद।

वीडियो के आधार पर हो गिनती, जिससे क्लियर होगा मेयर

कांग्रेस के पार्षदों ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश पर वीडियोग्राफी करवाई गई थी। शपथ के तुरंत बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का ऐलान कर दिया गया। आप पार्षदों, मंत्रियों और विधायकों ने सहमति जताते हुए अपने हाथ ऊपर उठाए।

कांग्रेस पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया और मंच पर चढ़कर नारे भी लगाए। सारे घटनाक्रम के वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसके बाद आप पार्षद, मंत्री और विधायक पिछले दरवाजे से चले गए।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising