अमित शाह से मिले चिराग पासवान, नीतीश और तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने के लिए कर दी यह मांग

21
अमित शाह से मिले चिराग पासवान, नीतीश और तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने के लिए कर दी यह मांग

अमित शाह से मिले चिराग पासवान, नीतीश और तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने के लिए कर दी यह मांग

Chirag Paswan met Amit Shah: दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख सह सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री को बिहार के वर्तमान हालात से अवगत कराया। इसके अलावा बिहार को लेकर कई मांग रखी।

 

पटना: बिहार एक बार फिर 2005 से पहले वाले दौर में लौट चुका है। बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि पुलिस वालों पर भी हमला करने से नहीं हिचकते। शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल में बंद किया जा रहा है, लेकिन शराब माफिया सरकार और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेधड़क शराब बेच रहे हैं। दलितों पिछड़ा और अति पिछड़ा पर अत्याचार काफी बढ़ चुका है। दरअसल, चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिहार के संदर्भ में उन्हें यह सब बातें बताई हैं।

बिहार की जनता वर्तमान सरकार से डरी हुई है : चिराग पासवान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर चिराग पासवान ने उन्हें बताया कि बिहार में उत्पन्न अराजक स्थिति से लोग भयाक्रांत है। चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री को यह भी बताया कि एक ओर जहां लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक संरक्षण में बेची जा रही जहरीली शराब से हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। चिराग पासवान ने मुलाकात के दौरान अमित शाह को यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं से बिहार में चीख-पुकार मची हुई है और राज्य सरकार निष्क्रिय बन कर मूकदर्शक की भूमिका अदा कर रही है।

सारण में जहरीली शराब कांड की भी जानकारी दी

चिराग पासवान ने अमित शाह को सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौत की भी जानकारी दी। चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि छपरा में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जानें चली गई। लेकिन इस मामले में भी नीतीश सरकार तथ्य को छुपाने में जुटी है। चिराग पासवान ने कहा कि सारण में जहरीली शराब से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गरीब एवं कमजोर वर्ग से आते थे। चिराग पासवान ने अमित शाह को यह भी बताया कि जब वह पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे तब उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि प्रशासनिक संरक्षण में वहां शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा जिला के मसरख थाना क्षेत्र से जब्त स्पिरिट का गायब होना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।
Bihar hooch tragedy: नीतीश सरकार सारण के SP को क्यों बचा रही है? BJP ने पूछे सवाल

बिहार में अभिलंब राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए की जाए कार्रवाई

चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। चिराग पासवान का कहना है कि बिहार की स्थिति बेहद गंभीर और चिंता पैदा करने वाली है। बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है और बालू माफिया शराब माफिया भू माफिया और अपराधी सरकार के संरक्षण में खुलकर अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। चिराग पासवान ने अमित शाह को यह भी जानकारी दी कि बिहार में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की हर रोज हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर भी अत्याचार किए जा रहे हैं। चिराग पासवान ने अमित शाह को अरवल थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी 5 वर्षीय बेटी को जिंदा जला कर मार डालने की घटना की भी जानकारी दी।
रिपोर्ट: नीलकमल

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News