अमित शाह की आज गुरारू में चुनावी रैली, दो लोकसभा सीटें साधेंगे; पशुपति पारस भी रहेंगे साथ
ऐप पर पढ़ें
Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनकी गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर हाईस्कूल मैदान में जनसभा होगी। इसके जरिए अमित शाह औरंगाबाद के साथ ही गया लोकसभा सीट को भी साधेंगे। खास बात यह है कि रालोजपा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी शाह के साथ मंच साझा करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद शाह का यह पहला बिहार दौरा है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं।
गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सबसे पहले पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गया एयरपोर्ट आएंगे। गया से वे हेलिकॉप्टर से गुरारू पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे गुरारू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद एवं पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के के पक्ष में प्रचार करेंगे संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी साथ रहेंगे। अमित शाह गुरारू में करीब एक घंटा रुकेंगे, रैली को संबोधित करने के बाद वे वापस गया के लिए रवाना हो जाएंगे।
दरअसल, गुरारू प्रशासनिक रूप से गया जिले में आता है लेकिन इसकी लोकसभा सीट औरंगाबाद लगती है। शाह इस रैली में मुख्य तौर पर औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में ही वोट मांगेंगे। मगर इसके जरिए वे गया लोकसभा सीट को भी कवर कर लेंगे। क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शाह की रैली में मौजूद रहेंगे। गया से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एनडीए के प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी गया शहर में 16 अप्रैल को उनके समर्थन में जनसभा भी करने वाले हैं।
बिहार में एक सीट से दो लोकसभा कवर करेंगे अमित शाह, बीजेपी ने गुरारू को क्यों चुना?
पशुपति कुमार पारस बुधवार को अमित शाह की जनसभा में शामिल होंगे। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी। पिछले दिनों एनडीए में सीटें नहीं मिलने से पारस नाराज हो गए थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने ऐलान किया कि वे एनडीए छोड़कर कहीं जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी की बिहार में हुई पिछली दो रैलियों में पारस मंच पर नहीं नजर आए।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनकी गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर हाईस्कूल मैदान में जनसभा होगी। इसके जरिए अमित शाह औरंगाबाद के साथ ही गया लोकसभा सीट को भी साधेंगे। खास बात यह है कि रालोजपा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी शाह के साथ मंच साझा करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद शाह का यह पहला बिहार दौरा है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं।
गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सबसे पहले पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गया एयरपोर्ट आएंगे। गया से वे हेलिकॉप्टर से गुरारू पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे गुरारू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद एवं पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के के पक्ष में प्रचार करेंगे संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी साथ रहेंगे। अमित शाह गुरारू में करीब एक घंटा रुकेंगे, रैली को संबोधित करने के बाद वे वापस गया के लिए रवाना हो जाएंगे।
दरअसल, गुरारू प्रशासनिक रूप से गया जिले में आता है लेकिन इसकी लोकसभा सीट औरंगाबाद लगती है। शाह इस रैली में मुख्य तौर पर औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में ही वोट मांगेंगे। मगर इसके जरिए वे गया लोकसभा सीट को भी कवर कर लेंगे। क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शाह की रैली में मौजूद रहेंगे। गया से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एनडीए के प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी गया शहर में 16 अप्रैल को उनके समर्थन में जनसभा भी करने वाले हैं।
बिहार में एक सीट से दो लोकसभा कवर करेंगे अमित शाह, बीजेपी ने गुरारू को क्यों चुना?
पशुपति कुमार पारस बुधवार को अमित शाह की जनसभा में शामिल होंगे। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी। पिछले दिनों एनडीए में सीटें नहीं मिलने से पारस नाराज हो गए थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने ऐलान किया कि वे एनडीए छोड़कर कहीं जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी की बिहार में हुई पिछली दो रैलियों में पारस मंच पर नहीं नजर आए।