Advertising

अभद्रता करने के मामले में नप सकते है डॉक्टर: कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दिखाई सख्ती, अब औषधी केंद्र में लगाया जएगा दवा का बोर्ड – Kanpur News

6
अभद्रता करने के मामले में नप सकते है डॉक्टर:  कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दिखाई सख्ती, अब औषधी केंद्र में लगाया जएगा दवा का बोर्ड – Kanpur News

Advertising

अभद्रता करने के मामले में नप सकते है डॉक्टर: कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दिखाई सख्ती, अब औषधी केंद्र में लगाया जएगा दवा का बोर्ड – Kanpur News

Advertising

ओपीडी में मरीजों के पर्चे देखते डॉ. संजय काला।

Advertising

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में मरीजों के साथ अभद्रता करने और बाहर की दवा लिखने वालों डॉक्टरों की सूची तैयार की जाएगी। इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कड़ा रुख अपनाया है।

.

Advertising

उन्होंने मंगलवार को खुद एक-एक ओपीडी में जाकर मरीजों का पर्चा चेक किया। देखा कि कोई डॉक्टर मरीज को बाहर की ब्रांडेड दवा तो नहीं लिख रहा हैं। इस दौरान ओपीडी में प्राचार्य को देखकर अफरा-तफरी भी लोगों के बीच में मच गई।

Advertising

डॉक्टरों और स्टाफ से बात करते प्राचार्य डॉ. संजय काला।

मरीजों ने नहीं करेगा कोई अभद्रता

Advertising

पिछले दिनों मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर खुद ही गुटखा खाकर मरीजों को देख रहे थे। इस पर एक मरीज ने उन्हें टोक भी दिया। इस पर डॉक्टर साहब नाराज हो गए और मरीज को खरीखोटी सुना दी। हालांकि ये प्रकरण प्राचार्य डॉ. संजय काला के संज्ञान में भी हैं।

इस तरह कई और डॉक्टरों की भी शिकायत उन तक पहुंची है। इस पर उन्होंने कहा है कि एक गोपनीय कमेटी बनाई गई है, जो ऐसे प्रकरण की जांच करेगी। इसके बाद दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertising

मरीजों से भी होगी पूछताछ

जिस मरीज के साथ अभद्रता की शिकायत मिलती है। उस मरीज से टीम संपर्क करेगी और उनसे भी पूछताछ करेगी। डॉ. संजय काला ने बताया कि अस्पताल के अंदर बनी औषधी केंद्र में मरीजों की सुविधा को देखते हुए एक बोर्ड लगाया जाएगा।

हर ओपीडी में जाकर प्राचार्य ने खुद चेक किए पर्चे।

इस बोर्ड में वो सारी दवाएं लिखी जाएंगी जो दवा यहां पर उपलब्ध होगी। वैसे दवाओं की सूची डॉक्टरों को भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके बावजूद ये लोग बाहर की दवा लिखते हैं।

कारण बताओं नोटिस जारी की जाएगी

डॉ. काला ने बताया कि कमेटी के सदस्य सभी ओपीडी में जाकर मरीजों के पर्चों की निगरानी करेंगे। यदि किसी की ओपीडी में मरीज को बाहर की दवा लिखी जाएगी तो उस डॉक्टर को तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी की जाएगी। उनसे पूछा जाएगी कि उन्होंने मरीज को किस कारण से बाहर की दवा लिखी है।

एजेंटों पर कसी जाएगी नकल

डॉ. काला ने ये भी निर्देश दिए है कि किसी भी ओपीडी में कोई दवा एजेंट नहीं होना चाहिए। यदि कोई एजेंट आकर मरीजों को बहला फुसला कर ले जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आर्थो और मेडिसिन विभाग की ओपीडी में कुछ दवा एजेंट काफी सक्रिय है। इन पर भी अब निगाह रखी जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising