अब होटल में आने वाले गेस्ट को आधा ग्लास पानी ही होगा सर्व, ये है कारण | Now guests coming to the hotel will be served only half a glass of water. | News 4 Social
इस मौके पर होटल एसोसिएशन ने ऐलान किया कि जल संरक्षण के लिए सभी होटल्स को एडवायजरी जारी करेंगे कि ग्राहकों को आधा गिलास पानी ही सर्व किया जाए। आवश्यकता होने पर और पानी दिया जाएगा। अब तक आधा गिलास पानी फेंक दिया जाता है। होटल में ठहरने वाले मेहमानों को महाभियान की जानकारी देकर आग्रह करेंगे कि बाथटब आदि का इस्तेमाल न करें।
50 हजार रैन वाटर हार्वेस्टिंग का लक्ष्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, यह महाभियान हमारी ज़िम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। शहर की जनभागीदारी को सही अर्थों में उतारने का काम किया है। हमारा अंडरग्राउंड वाटर स्पीड से कम हो रहा है। अगर जागरूक नहीं हुए तो बेंगलूरु जैसी स्थिति इंदौर की भी होगी। दस साल पहले 70 से 150 फीट पर पानी उपलब्ध था, लेकिन आज वो िस्थति नहीं है। हमारा लक्ष्य है कि वर्षा के पानी के आधार पर चक्र चलाएं। आगामी समय में राऊ के तालाब को पुनर्जीवित करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार है। हमारा लक्ष्य 50 हजार रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का भी है।
94 प्रतिशत पानी व्यर्थ बह जाता
प्रसन्ना प्रभु ने कहा कि अकर यह कहा जाता है कि बारिश कम हुई है, इसलिए पानी जमीन में नहीं गया, लेकिन 94 प्रतिशत पानी व्यर्थ जा रहा है। आज उसे हम ज़मीन में उतार पाए तो भूजल बढ़ोतरी तय है। जो हम करना चाहते हैं उसे आंदोलन बनाना होगा। जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है। इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदी में भी बहुत गुंजाइश है ।
होटलों में अब मिलेगा आधा गिलास पानी
महाभियान के पहले ही दिन आयोजन में शामिल होने आए लोगो ने जनभागीदारी से काम करने का फैसला किया।और अपने अपने तरीके से कैसे इसमें मदद करेंगे और जल संचय का काम करेंगे इसकी घोषणा की।किसी ने खुद रिचार्ज सॉफ्ट बनवाने का निर्णय लिया तो किसी ने तालाब संरक्षण का काम करने की घोषणा की।
इन लोगों ने की रिचार्ज सॉफ्ट और तालाब संरक्षण की घोषणा की-संजय लूनावत – 04 रिचार्ज सॉफ्ट
-जय जैन -50 रिचार्ज सॉफ्ट
-नितिन अग्रवाल -10 रिचार्ज सॉफ्ट
-उत्कर्ष जैन -5 रिचार्ज सॉफ्ट
-खजराना मंदिर-10 रिचार्ज सॉफ्ट
-रणजीत मंदिर-10 रिचार्ज सॉफ्ट
-नितिन सारडा – दुबई – 1 रिचार्ज सॉफ्ट
-अर्चना परसाई (दुबई) -एक बीघा तालाब का संरक्षण
– मोहित यादव – सभी स्कूलों में रिचार्ज सॉफ्ट का निर्माण करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
-प्रमोद डफरिया – सभी उद्योग में कम से कम एक रिचार्ज सॉफ्ट निर्माण करवाने का काम करेंगे।
-सुमित सूरी ने कहा कि अब से इंदौर की सभी होटल्स-रेस्टोरेंट में आधा ग्लास पानी सर्व होगा।
वाटर हार्वेस्टिंग के मिले बेहतर परिणाम
शलीमार पॉम्स के दत्ता जी ने कहा, हमने टाउनशिप में बड़े गड्ढे करवाकर कोयला, ईंट और गिट्टी, चूरी डलवाकर वाटर हार्वेस्टिंग किया। अब हमें टैंकरों की जरूरत नहीं पड़ती। त्रिवेणी के पौधे की जड़े गहराई तक जाती है, इसके माध्यम से वर्षा का जल जमीन में गहराई तक जाता है। वनवासी रक्षक फाउंडेशन के माध्यम से इनके पौधे बंटवाते हैं। हमारे बोरिंग में पर्याप्त पानी है। ।
पुराने सिस्टम भी दुरुस्त करने पर जोर
आयोजन में शामिल होने आए एक्सपर्ट लोगों ने यह भी सलाह दी कि हम नए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन यह भी विचार करना है कि जो पुराने रैन वाटर हार्वेस्टिंग का की भी मरम्मत हो जाए, ताकि पहली बारिश का पानी व्यर्थ न बहे।
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
इस मौके पर होटल एसोसिएशन ने ऐलान किया कि जल संरक्षण के लिए सभी होटल्स को एडवायजरी जारी करेंगे कि ग्राहकों को आधा गिलास पानी ही सर्व किया जाए। आवश्यकता होने पर और पानी दिया जाएगा। अब तक आधा गिलास पानी फेंक दिया जाता है। होटल में ठहरने वाले मेहमानों को महाभियान की जानकारी देकर आग्रह करेंगे कि बाथटब आदि का इस्तेमाल न करें।
50 हजार रैन वाटर हार्वेस्टिंग का लक्ष्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, यह महाभियान हमारी ज़िम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। शहर की जनभागीदारी को सही अर्थों में उतारने का काम किया है। हमारा अंडरग्राउंड वाटर स्पीड से कम हो रहा है। अगर जागरूक नहीं हुए तो बेंगलूरु जैसी स्थिति इंदौर की भी होगी। दस साल पहले 70 से 150 फीट पर पानी उपलब्ध था, लेकिन आज वो िस्थति नहीं है। हमारा लक्ष्य है कि वर्षा के पानी के आधार पर चक्र चलाएं। आगामी समय में राऊ के तालाब को पुनर्जीवित करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार है। हमारा लक्ष्य 50 हजार रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का भी है।
94 प्रतिशत पानी व्यर्थ बह जाता
प्रसन्ना प्रभु ने कहा कि अकर यह कहा जाता है कि बारिश कम हुई है, इसलिए पानी जमीन में नहीं गया, लेकिन 94 प्रतिशत पानी व्यर्थ जा रहा है। आज उसे हम ज़मीन में उतार पाए तो भूजल बढ़ोतरी तय है। जो हम करना चाहते हैं उसे आंदोलन बनाना होगा। जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है। इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदी में भी बहुत गुंजाइश है ।
होटलों में अब मिलेगा आधा गिलास पानी
महाभियान के पहले ही दिन आयोजन में शामिल होने आए लोगो ने जनभागीदारी से काम करने का फैसला किया।और अपने अपने तरीके से कैसे इसमें मदद करेंगे और जल संचय का काम करेंगे इसकी घोषणा की।किसी ने खुद रिचार्ज सॉफ्ट बनवाने का निर्णय लिया तो किसी ने तालाब संरक्षण का काम करने की घोषणा की।
इन लोगों ने की रिचार्ज सॉफ्ट और तालाब संरक्षण की घोषणा की-संजय लूनावत – 04 रिचार्ज सॉफ्ट
-जय जैन -50 रिचार्ज सॉफ्ट
-नितिन अग्रवाल -10 रिचार्ज सॉफ्ट
-उत्कर्ष जैन -5 रिचार्ज सॉफ्ट
-खजराना मंदिर-10 रिचार्ज सॉफ्ट
-रणजीत मंदिर-10 रिचार्ज सॉफ्ट
-नितिन सारडा – दुबई – 1 रिचार्ज सॉफ्ट
-अर्चना परसाई (दुबई) -एक बीघा तालाब का संरक्षण
– मोहित यादव – सभी स्कूलों में रिचार्ज सॉफ्ट का निर्माण करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
-प्रमोद डफरिया – सभी उद्योग में कम से कम एक रिचार्ज सॉफ्ट निर्माण करवाने का काम करेंगे।
-सुमित सूरी ने कहा कि अब से इंदौर की सभी होटल्स-रेस्टोरेंट में आधा ग्लास पानी सर्व होगा।
शलीमार पॉम्स के दत्ता जी ने कहा, हमने टाउनशिप में बड़े गड्ढे करवाकर कोयला, ईंट और गिट्टी, चूरी डलवाकर वाटर हार्वेस्टिंग किया। अब हमें टैंकरों की जरूरत नहीं पड़ती। त्रिवेणी के पौधे की जड़े गहराई तक जाती है, इसके माध्यम से वर्षा का जल जमीन में गहराई तक जाता है। वनवासी रक्षक फाउंडेशन के माध्यम से इनके पौधे बंटवाते हैं। हमारे बोरिंग में पर्याप्त पानी है। ।
पुराने सिस्टम भी दुरुस्त करने पर जोर
आयोजन में शामिल होने आए एक्सपर्ट लोगों ने यह भी सलाह दी कि हम नए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन यह भी विचार करना है कि जो पुराने रैन वाटर हार्वेस्टिंग का की भी मरम्मत हो जाए, ताकि पहली बारिश का पानी व्यर्थ न बहे।