अब हिंदी में ‘बाप ऑफ ऑल शोज’, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं ‘ब्रेकिंग बैड’
अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज ‘ब्रेकिंग बैड’ को लेकर दुनियाभर में दीवानगी है। एक अंडर पेड और ओवर क्वालिफाइड हाई केमिस्ट्री स्कूल टीचर, वाल्टर व्हाइट की इस कहानी ने न जाने कितनों की जिंदगी बदल दी। स्टेज थ्री लंग कैंसर से जूझ रहा इंसान, न सिर्फ हालात से लड़ता है, बल्कि अपने परिवार के लिए अपराध की ऐसी दुनिया का केंद्र बन जाता है, जिसकी हिम्मत के आगे सब बौने नजर आते हैं। वाल्टर व्हाइट की इस कहानी में उसका एक स्टूडेंट भी है जेसी पिंकमैन, दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। लेकिन हालात दोनों को साथ ले आते हैं। यह सीरीज अब तक ओटीटी पर अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है।
साल 2008-2013 के बीच आई इस वेब सीरीज को 10 साल हो गए हैं। ‘Breaking Bad’ के नाम 64 एमी अवॉर्ड्स और 7 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स हैं। पांच सीजन की इस वेब सीरीज को हिंदी में लाने का जिम्मा उठाया है ‘जी कैफे’ ने। सीरीज के ग्लोबल सक्सेस को देखते हुए इसे हिंदी में डब किया गया गया है। Zee Cafe ने 55 सेंकेड का एक टीजर रिलीज किया है और इसे ‘बाप ऑफ ऑल शोज’ बताया है। यह सीरीज 28 अगस्त से Zee Cafe पर हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। इसे आप Zee5 ऐप पर जाकर देख सकते हैं।
‘ब्रेकिंग बैड’ में वाल्टर व्हाइट के रोल में ब्रायन क्रैंस्टन
Breaking Bad की IMDb रेटिंग और कहानी
‘ब्रेकिंग बैड’ की IMDb रेटिाग 9.5 है। विन्स गिलिगन इसके क्रिएटर और प्रोड्यूसर दोनों हैं। ब्रायन क्रैंस्टन सीरीज में वाल्टर व्हाइट के किरदार में हैं, जबकि आरोन पॉल ने जेसी पिंकमैन का रोल प्ले किया है। सीरीज की कहानी 2008 और 2010 के बीच अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में रची गई है। कहानी एक जिंदगी से निराश हो चुके हाई स्कूल केमिस्ट्री टीजर वाल्टर व्हाइट की है, जो मरने से पहले अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता है। व्हाइट को लंग कैंसर है। इसी कोशिश में देखते ही देखते वह लोकल मेथामफेटामाइन ड्रग बिजनस का एक क्रूर सरगना बन जाता है।
सीधा-सादा वाल्टर व्हाइट जो बन गया ड्रग माफिया हाइजेनबर्ग
व्हाइट के स्कूल का एक बिगड़ैल पूर्व छात्र जेसी पिंकमैन मेथामफेटामाइन बनाने में उसकी मदद करता है। वाल्टर अपनी पहचान छुपाने के लिए ‘हाइजेनबर्ग’ नाम अपनाता है। जबकि नशीली दवाओं के कारण वाल्टर व्हाइट को अपने परिवार, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) और अपने बहनोई हैंक श्रेडर का सामना करना पड़ता है। वाल्टर का बनाया ब्लू मेथ सबसे शुद्ध है और इस कारण वह लोकल ड्रग कार्टेल से लेकर मैक्सिकन ड्रग कार्टेल के निशाने पर भी है।
साल 2008-2013 के बीच आई इस वेब सीरीज को 10 साल हो गए हैं। ‘Breaking Bad’ के नाम 64 एमी अवॉर्ड्स और 7 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स हैं। पांच सीजन की इस वेब सीरीज को हिंदी में लाने का जिम्मा उठाया है ‘जी कैफे’ ने। सीरीज के ग्लोबल सक्सेस को देखते हुए इसे हिंदी में डब किया गया गया है। Zee Cafe ने 55 सेंकेड का एक टीजर रिलीज किया है और इसे ‘बाप ऑफ ऑल शोज’ बताया है। यह सीरीज 28 अगस्त से Zee Cafe पर हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। इसे आप Zee5 ऐप पर जाकर देख सकते हैं।
‘ब्रेकिंग बैड’ में वाल्टर व्हाइट के रोल में ब्रायन क्रैंस्टन
Breaking Bad की IMDb रेटिंग और कहानी
‘ब्रेकिंग बैड’ की IMDb रेटिाग 9.5 है। विन्स गिलिगन इसके क्रिएटर और प्रोड्यूसर दोनों हैं। ब्रायन क्रैंस्टन सीरीज में वाल्टर व्हाइट के किरदार में हैं, जबकि आरोन पॉल ने जेसी पिंकमैन का रोल प्ले किया है। सीरीज की कहानी 2008 और 2010 के बीच अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में रची गई है। कहानी एक जिंदगी से निराश हो चुके हाई स्कूल केमिस्ट्री टीजर वाल्टर व्हाइट की है, जो मरने से पहले अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता है। व्हाइट को लंग कैंसर है। इसी कोशिश में देखते ही देखते वह लोकल मेथामफेटामाइन ड्रग बिजनस का एक क्रूर सरगना बन जाता है।
सीधा-सादा वाल्टर व्हाइट जो बन गया ड्रग माफिया हाइजेनबर्ग
व्हाइट के स्कूल का एक बिगड़ैल पूर्व छात्र जेसी पिंकमैन मेथामफेटामाइन बनाने में उसकी मदद करता है। वाल्टर अपनी पहचान छुपाने के लिए ‘हाइजेनबर्ग’ नाम अपनाता है। जबकि नशीली दवाओं के कारण वाल्टर व्हाइट को अपने परिवार, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) और अपने बहनोई हैंक श्रेडर का सामना करना पड़ता है। वाल्टर का बनाया ब्लू मेथ सबसे शुद्ध है और इस कारण वह लोकल ड्रग कार्टेल से लेकर मैक्सिकन ड्रग कार्टेल के निशाने पर भी है।