अब साइट इंस्पेक्टर करेंगे रजिस्ट्री से पहले प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन | Now Site Inspector Will Verify Property Before Registry | News 4 Social

105
अब साइट इंस्पेक्टर करेंगे रजिस्ट्री से पहले प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन | Now Site Inspector Will Verify Property Before Registry | News 4 Social

अब साइट इंस्पेक्टर करेंगे रजिस्ट्री से पहले प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन | Now Site Inspector Will Verify Property Before Registry | News 4 Social

राजस्थान में रजिस्ट्री से पहले व बाद में प्रॉपर्टी के वेरिफिकेशन का काम अब सब रजिस्ट्रार की जगह साइट इंस्पेक्टर करेंगे। इसके लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग प्रदेश में 1700 से अधिक मौका निरीक्षकों को एम्पेनल (सूचीबद्ध) करेगा।

जया गुप्ता

जयपुर। राजस्थान में रजिस्ट्री से पहले व बाद में प्रॉपर्टी के वेरिफिकेशन का काम अब सब रजिस्ट्रार की जगह साइट इंस्पेक्टर करेंगे। इसके लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग प्रदेश में 1700 से अधिक मौका निरीक्षकों को एम्पेनल (सूचीबद्ध) करेगा। 50 लाख से अधिक कीमत वाली सम्पत्तियों की रजिस्ट्री से पहले मौका निरीक्षण कर वेल्यूएशन रिपोर्ट ऑनलाइन जमा की जाएगी। इसके साथ ही 10 लाख से 50 लाख की कीमत वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के बाद रेंडम आधार पर सत्यापन किया जाएगा। इसके एवज में मौका निरीक्षकों को प्रति प्रॉपर्टी के हिसाब से फीस का भुगतान किया जाएगा।

मौका निरीक्षकों के एम्पेलनमेंट के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। अगस्त तक मौका निरीक्षक नियुक्त कर दिए जाएंगे। प्रॉपर्टी का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। अभी कई बार 15-20 दिन का समय वेरिफिकेशन व रजिस्ट्री होने में लग जाता है। मौका निरीक्षकों को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन का काम अलॉट किया जाएगा। जिसे उन्हें 24 घंटे के भीतर करना होगा। मौके से ही रिपोर्ट को ऑनलाइन भरना होगा। ऐसे में 20 दिन वाला काम 1-2 दिन में ही हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

6 साल की उम्र में परिवार से बिछड़ा था भूरा, सालों बाद ऐसे पहुंचा घर

जिलेवार यों नियुक्त होंगे साइट इंस्पेक्टर
जयपुर — 183
जोधपुुर — 99
अलवर — 87
उदयपुर — 84
अजमेर — 75
नागौर — 69
भरतपुर — 69
टोंक — 45
बांसवाड़ा — 36
डूंगरपुर — 36
प्रतापगढ़ — 24
बाड़मेर — 63
जैसलमेर — 36
धौलपुर — 33
करौली — 39
स. माधोपुर — 33
भीलवाड़ा — 84
चित्तौड़गढ़ — 51
बीकानेर — 51
श्रीगंगागनर — 66
हनुमानगढ़ — 45
दौसा — 57
बारां — 39
बूंदी — 36
झालावाड़ — 39
कोटा — 36
जालोर — 36
पाली — 57
सिरोही — 27
चूरू — 39
झुंझुनूं — 45
सीकर — 48
राजसमंद — 45

यह भी पढ़ें

आने वाली हैं दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं, युवा अभ्यर्थी हो जाएं तैयार

मौका निरीक्षक के तौर पर इन्हें करेंगे एम्पेनल
1. बैंक या फाइनेंस कम्पनी के एम्पेनल्ड वेल्युर (मूल्यांकनकर्त्ता)
2. नियमों के तहत रजिस्टर्ड एकल मूल्यांकनकर्ता
3. सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या टाउन प्लानिंग में डिग्री या डिप्लोमाधारी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News