अब वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगे कैमरे | Now cameras will put brakes on the speed of vehicles | Patrika News

1
अब वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगे कैमरे | Now cameras will put brakes on the speed of vehicles | Patrika News

अब वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगे कैमरे | Now cameras will put brakes on the speed of vehicles | Patrika News

इंदौरPublished: Jul 01, 2023 11:14:11 am

– 21 चौराहों पर लगेंगे ऐसे सॉफ्टवेयर वाले कैमरे जो खुद पता करेंगे गति, बनाएंगे चालान

अब वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगे कैमरे

अब वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगे कैमरे

मनीष यादव @ इंदौर
तेज रफ्तार गाडिय़ों पर अब लगाम लगने वाली है। तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस 21 स्थानों पर कैमरे लगाने जा रही है। यह कैमरे सॉफ्टवेयर की मदद से वाहन की स्पीड की गणना कर यह पता लगा लेगा की वाहन किस रफ्तार से चौराहे से गुजरा है। ज्यादा रफ्तार पर निकलने वाली गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो लेकर उसका चालान जनरेट कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार वाहनों पर चालानी कार्रवाई करती है, लेकिन उनके पास सिर्फ एक इंटरसेप्टर व्हीकल ही है। यह व्हीकल भी सिर्फ एक लंबी सड़क पर ही कार्रवाई कर पाता है । एक ही व्हीकल होने से ट्रैफिक पुलिस के पास में गाडिय़ों की रफ्तार चेक करने का कोई और साधन नहीं रहता है। इसी के चलते जितनी कार्रवाई होनी चाहिए उस हिसाब से चालान नहीं बन पाते। सिर्फ इसी के चलते जितनी कार्रवाई होनी चाहिए उस हिसाब से चालान नहीं बन पाते। विशेष कर रात के समय वाहन चालक तेज रफ्तार मैं गाडिय़ां चलाते हैं और इसी कारण हादसे होते रहते हैं । रात में उन्हें रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती। अब इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस शहर के 21 चौराहे पर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा लगाने जा रही है। तेज रफ्तार वाहनों पर आरएलवीडी कैमरे की तरह चालानी कार्रवाई की जा सकेगी। लगातार चलानी कार्रवाई होने से हादसों में कमी आएगी।
पिछले साल 780 पर र्कारवाई
ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल 780 वाहन चालकों को तेज रफ्तार गाड़ी चलाते पकड़ा था। इस वर्ष पहली तिमाही में ही 267 वाहन चालकों पर ही कार्रवाई हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि सीमित संसाधनों के कारण कम कार्रवाई हुई है।
इस तरह करेगा काम
कैमरे से हर गाड़ी की 3 से 5 फोटो ली जाएगी। सॉफ्टवेयर में पहले से ही दूरी फिड की गई है। वह पहली फोटो से आगे की फोटो की दूरी के हिसाब से गाड़ी की रफ्तार पता कर लेगा। उस सड़क की स्पीड लिमिट पहले से सॉफ्टवेयर में दर्ज रहेगी। तय स्पीड से ज्यादा हुई तो सॉफ्टवेयर अपने आप चालान बना देगा।
यहां लगेंगे कैमरे – रेडीसन चौराहे पर, खजराना से बंगाली चौराहे की ओर, बंगाली चौराहे से मुसाखेड़ी की ओर, एमआर-10 से लवकुश, लवकुश से एयरपोर्ट के बीच में तीन, एक कैमरा उज्जैन रोड पर, निरजंनपुर के पास, हाइकोर्ट से इंद्रप्रस्थ, बाम्बे हॉस्पिटल से निपानिया, निरंजनपुर से स्कीम 136 चौराहा, राजीव गांधी चौराहे से राऊ चौराहे की ओर, वसुंधरा काम्प्लेक्स से बायपास की ओर, बंगाली चौराहे से कनाडिया चौराहे की ओर, बड़ा गणपति से धार रोड, पिपल्याहाना से बायपास, आइटी पार्क चौराहे से खंडवा रोड की, खंडवा रोड बायपास पर तीन स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे।
वाहन चालकों पर अब लगेगा अंकुश
तेज रफ्तार गाडिय़ों के कारण हादसे होते हैं। इसी को देखते हुए शहर के कुछ प्रमुख रास्तों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे तेज रफ्तार वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जा सके।
– मनीष अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News