अबोहर में दो आप नेताओं समेत चार पर FIR: बिजली ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए मांगे 10 लाख, अकाली नेता मजीठिया ने पंजाब सरकार को घेरा – Abohar News h3>
पूर्व सीएम केजरीवाल के साथ आप नेता पंकज नरूला।
फाजिल्का के अबोहर में बिजली ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के मामले में रंगदारी मांगने के आरोप में दो आम आदमी पार्टी के नेताओं समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। थाना खुईयां सरवर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
.
गांव रुकनपुरा खुईखेड़ा के सिमरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2023 में उनके गांव का बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया था। उन्होंने पीएसपीएल खुईयां सरवर कार्यालय से संपर्क किया। अधिकारियों ने नया ट्रांसफॉर्मर दे दिया। स्टाफ की कमी के कारण इसे बदलने में दिक्कत आई। इस पर सिमरजीत ने गांव के लोगों की मदद से नया ट्रांसफॉर्मर लगवा लिया।
झूठे केस में फंसाने की धमकी
सिमरजीत का आरोप है कि उनके ही गांव के काबल सिंह और उसके साथियों ने उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कीं। उन्होंने झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी। आरटीआई के तहत दस्तावेज मांगने लगे। जब सिमरजीत ने उन्हें ऐसा न करने को कहा तो आरोपियों ने 10 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत की।
इस मामले में विक्रम मजीठिया और अबोहर के विधायक ने ट्वीट कर कड़ी निंदा की है। आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों के तहत अपने ही नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
विधायक संदीप जाखड़ ने की निंदा
अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए। इसमें कई और भी आप कार्यकर्ता शामिल हो सकते हें। उन्होंनें कहा कि आप सरकार के नुमाइंदे ही लोगों को लूटने लगेंगे तो लोगों को इंसाफ कहां से मिल पाएगा
विधायक संदीप जाखड़ का ट्वीट।
नेता ही लोगों को लूटने में लगे
इधर शिरोमणि अकाली के वरिष्ठ नेता विक्रम मजीठिया ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि एक ओर तो आप सरकार भ्रष्टाचार रहित प्रशासन देने की बात कहती है। वहीं उसके नेता ही लोगों को दोनों हाथों से लूटने मे लगे हुए हैं। उन्होंनें आप सरकार की ऐसी भ्रष्ट नीतियों की कड़ी निंदा की है।
शिरोमणि अकाली के वरिष्ठ नेता विक्रम मजीठिया का ट्वीट।
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद मामला सही पाया गया। थाना खुईयां सरवर पुलिस ने काबल सिंह, गुरविंदर सिंह, आप नेता अरविंदर सिंह उर्फ शेरा और आप नेता पंकज नरूला के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि पंकज नरूला आप सरकार में ट्रेड विंग का जिला प्रधान रह चुका है और इन दोनों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।