अबोहर में जंगली सुअरों ने फसलें की बर्बाद: विधायक जाखड़ ने उठाए क्षेत्र के 17 मुद्दे, सिर्फ 2 को मंजूरी – Abohar News

60
अबोहर में जंगली सुअरों ने फसलें की बर्बाद:  विधायक जाखड़ ने उठाए क्षेत्र के 17 मुद्दे, सिर्फ 2 को मंजूरी – Abohar News

अबोहर में जंगली सुअरों ने फसलें की बर्बाद: विधायक जाखड़ ने उठाए क्षेत्र के 17 मुद्दे, सिर्फ 2 को मंजूरी – Abohar News

विधायक संदीप जाखड़ जानकारी देते हुए।

फाजिल्का जिले के अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने पंजाब विधानसभा सत्र में अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 17 सवाल उठाए। सरकार ने इनमें से केवल दो सवालों पर कार्रवाई करने की मंजूरी दी है। इनमें जंगली सुअरों से होने वाले फसलों के नुकसान का मुद्दा प्रमुख

.

सरकारी सड़क की मरम्मत

उन्होंने विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इनमें इंदिरा नगरी का कम्युनिटी हॉल, आभा स्कवेयर का निर्माण, सरकारी डिग्री कॉलेज की सड़क की मरम्मत शामिल हैं। साथ ही बाजार नंबर 4 और 9 का विकास, आभा पार्क के अधूरे कार्य, क्षेत्र में सेम की समस्या और जर्जर लिंक सड़कों का मुद्दा भी उठाया। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और ट्रक यूनियन की वैधता पर भी सवाल किए।

पंजाब के पिछड़ेपन का कारण बताया

वित्त मंत्री ने पिछली सरकारों की नीतियों को पंजाब के पिछड़ेपन का कारण बताया। इस पर जाखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन साल पूरे होने को हैं, लेकिन अभी तक उद्योग और कृषि नीति नहीं बन पाई है। उन्होंने वित्त मंत्री चीमा के 96,836 करोड़ रुपए के निवेश के दावे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि यह निवेश कहां हुआ और अबोहर को इससे क्या मिला, इस पर कोई जवाब नहीं मिला।

जानकारी देते हुए विधायक संदीप जाखड़ व अन्य।

नशों में शामिल नेताओं का नेक्सस तोड़ा

क्षेत्र में नहरी पानी की कमी का सवाल उठाते हुए जाखड़ ने कहा कि मलूकपुरा माईनर में हर दस दिनों बाद पानी का स्तर कम कर दिया जाता जिससे किसानों को उनके हिस्से का पूरा सिंचाई पानी नहीं मिलता। वहीं सरकार का कहना है कि उन्होंने नशों के कारोबार में शामिल नेताओं का नेक्सस तोड़ा है। जिस पर विधायक ने सवाल किया है कि उन नेताओं के नाम बताए जाएं जो इस नेक्सस में शामिल थे।

थानों में पुलिस कर्मचारियों की कमी

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में थानों में पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी है, क्योंकि अधिकतर पुलिस कर्मचारी आप नेताओं की सुरक्षा में लगे हुए हैं। जबकि सत्ता में आने से पहले भगवंत मान कहते थे कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता सुरक्षा गार्ड नहीं रखेगा। शहर में दिनों-दिन बढ़ रही छीना झपटी और लूटपाट की घटनाओं पर भी जाखड़ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारे में सरकार के हलका इंचार्ज कुछ नहीं कर रहे।

निगम में स्थायी कमिश्नर नियुक्ति नहीं

उन्होंने कहा कि यह हलका इंचार्ज अबोहर नगर निगम में स्थायी कमिश्रर की नियुक्ति तक नहीं करवा सके। जिससे शहर के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के बजट में सरकार ने अबोहर के सरकारी डिग्री कालेज की सड़क को पक्का करवाने के लिए 52 लाख रुपए का बजट मंजूर करते हुए तय किया था कि 31 मार्च 2025 तक इस सडक का कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन आज तक यह सड़क ज्यों की त्यों पड़ी है।

उन्होंने आप के हलका इंचार्ज सहित सभी नेताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे सरकार से फंड लाकर शहर का विकास करवाए, क्योंकि तीन वर्ष के कार्यकाल में अबोहर की जनता सब कुछ समझ चुकी है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News