अप्रैल में SIP-कंट्रीब्यूशन ₹26,632 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा: अडाणी पावर UP में नया पावर प्लांट बनाएगी, मिस्ड कॉल-SMS से भी देख सकते हैं PF डिटेल्स

0
अप्रैल में SIP-कंट्रीब्यूशन ₹26,632 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा:  अडाणी पावर UP में नया पावर प्लांट बनाएगी, मिस्ड कॉल-SMS से भी देख सकते हैं PF डिटेल्स
Advertising
Advertising

अप्रैल में SIP-कंट्रीब्यूशन ₹26,632 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा: अडाणी पावर UP में नया पावर प्लांट बनाएगी, मिस्ड कॉल-SMS से भी देख सकते हैं PF डिटेल्स

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Adani Power

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

कल की बड़ी खबर अडाणी पावर से जुड़ी रही। अडाणी पावर को उत्तरप्रदेश में 1500 मेगा वॉट (MW) बिजली सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं विदेशी निवेशकों (FII) ने मई में अब तक 14,167 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Advertising

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • टाटा स्टील के चौथी तिमाही के नतीजे जारी होंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अडाणी पावर उत्तरप्रदेश में नया पावर प्लांट बनाएगी:राज्य ने 1500 MW बिजली सप्लाई का ऑर्डर दिया; एक साल में दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट मिला

Advertising

अडाणी पावर को उत्तरप्रदेश में 1500 मेगा वॉट (MW) बिजली सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके लिए कंपनी यूपी में नया अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट बनाएगी। प्लांट से 5.383 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली सप्लाई की जाएगी।

प्लांट को डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। यूपी में 2033-34 तक बिजली की मांग 11,000 MW बढ़ने का अनुमान है। इसके चलते अडाणी को और कॉन्ट्रैक्ट दिए जा सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertising

2. अप्रैल में SIP-कंट्रीब्यूशन ₹26,632 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा: अकाउंट की संख्या 8.38 करोड़ रही, AUM भी ₹70 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर

अप्रैल 2025 में SIP कंट्रीब्यूशन ₹26,632 करोड़ के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है।

AMFI के आंकड़ों के अनुसार, भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का कंट्रीब्यूशन दर्ज किया है। जिसमें टोटल इनफ्लो ₹26,632 करोड़ तक पहुंच गया, जो किसी एक महीने के लिए अब तक का सबसे ज्यादा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेशी निवेशक कर रहे खरीदारी: मई में अब तक ₹14,167 करोड़ निवेश किए; अप्रैल में ₹4,223 करोड़ इन्वेस्ट किए थे

विदेशी निवेशकों (FII) ने मई में अब तक 14,167 करोड़ रुपए का निवेश किया है। भारत पाकिस्तान तनाव के बावजूद FII भारतीय बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। इससे पहले अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपए की खरीदारी के साथ विदेशी निवेशक 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने थे।

वहीं साल के शुरूआती तीन महीनों में FII ने 1.4 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। FII ने पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी में FII ने 78,027 और 34,574 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। मार्च में 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी। वहीं अप्रैल के दो कारोबारी हफ्तों में FII ने 25,897 करोड़ रुपए की खरीदारी का रिकॉर्ड बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ब्लूचिप फंड्स ने 1 साल में दिया 16% का रिटर्न: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इसमें निवेश कम रिस्की, जानें इसमें जुड़ी जरूरी बातें

बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इससे कई निवेशकों का पोर्टफोलियो नेगेटिव में चला गया है। हालांकि इसी बीच म्यूचुअल फंड की ब्लूचिप फंड्स या लार्ज कैप फंड्स ने बेहतर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में लार्ज कैप ने 16% तक का रिटर्न दिया है।

लंबे समय तक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करके आप इस फंड में आप अच्छा रिटर्न बना सकते हैं। आइए अब सबसे पहले ब्लूचिप या लार्ज कैप फंड्स म्यूचुअल फंड के बारे में जानते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. आपके किराएदार या नौकर ने फर्जी आधार-नंबर तो नहीं दिया: इसे वेरिफाई जरूर करें, जानें इसकी प्रोसेस; नहीं देनी होती कोई फीस

आधार कार्ड हमारे देश में सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में मान्य है। कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर या कार्ड को सही मान लेते हैं, लेकिन हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है। बीते दिनों कई फर्जी आधार के मामले सामने आए हैं।

ऐसे में अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. मिस्ड कॉल-SMS से भी देख सकते हैं PF डिटेल्स: UAN और आधार का लिंक होना जरूरी, पीएफ अकाउंट डिटेल्स जानने के 5 आसान तरीके

अगर आप ईपीएफ सब्सक्राइबर हैं और अपने अकाउंट डिटेल्स देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बैंक अकाउंट, आधार या पैन से जुड़ा होना चाहिए। यहां हम पीएफ अकाउंट डिटेल्स देखने के 5 आसान तरीके बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising