अपराध की यही स्थिति रही तो बंद हो जाएगा उद्योग-धंधा: आलोक

7
अपराध की यही स्थिति रही तो बंद हो जाएगा उद्योग-धंधा: आलोक

अपराध की यही स्थिति रही तो बंद हो जाएगा उद्योग-धंधा: आलोक


ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के मुंगेरीगंज मंगलवार को जिला व्यावसायिक सुरक्षा वाहिनी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्य पार्षद आलोक अग्रवाल ने की। कहा कि बढ़ते अपराध से जिलेवासियों में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा आभूषण दुकान में लूटपाट कर गोली मारने का काम, जगह-जगह गृहभेदन, रेलवे स्टेशन से निकली महिला यात्री के साथ गलत काम करके हत्या कर दी जाती है। स्थिति तो यह है कि वाहन से दारोगा को कुचलकर मार दिया गया। यह बता रहा है कि सरकार का खुफिया तंत्र कमजोर हो गया है। पुलिस प्रशासन के पास संसाधन की कमी है। इसलिए पुलिस तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है। यही स्थिति रही तो बिहार में उद्योग धंधा चौपट हो जाएगा।

जिला व्यवसायिक सुरक्षा वाहिनी के महासचिव डॉ. राजेश रोशन ने कहा कि सुरक्षा के लिए आवेदनकर्ता सभी व्यवसायियों को शस्त्र का लाइसेंस मिलना जरूरी है। शहर में प्रमुख जगहों पर पुलिस पिकेट बनाना व प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी मॉनिटरिंग पुलिस तंत्र के द्वारा की जाए। शहर में व्यवसायियों से बातचीत कर उनके अंदर के डर को दूर करने की जरूरत है। आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने कहा चिकित्सक हमेशा गुड फेथ में काम करते हैं। कुछ मरीजों की मौत भी हो सकती है। मरीजों को जब हम बचाते हैं तो एक घटना भी हो सकती है। इस पर तोड़फोड़ होना अच्छी बात नहीं है। हम पर राजनीतिक दबाव होता है। यह भी अच्छी बात नहीं है। सरकार आईपीसी 304 ए की धारा में हम चिकित्सक पर विचार कर रही है, यह अच्छी बात है।

आभूषण दुकान में लूटपाट जैसी घटना पहले नहीं देखी

सोना विक्रेता संघ के सचिव अनुराग सज्जन ने कहा है कि हम जीएसटी व इनकम टैक्स भी देते हैं। उसके बाद भी हमारी सुरक्षा से खिलवाड़ होता है। पुलिस की ऐसी व्यवस्था हो ताकि शहर समेत जिले में शांतिपूर्ण सुरक्षित माहौल बने। सोना-चांदी कारीगर संघ के राजकुमार सोनी ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से बेगूसराय में कारीगरी करते आ रहे हैं लेकिन इस तरह की घटना और दहशत का माहौल पहले कभी नहीं देखा था। रवि कुमार ने कहा कि इस घटना को लेकर हम लोग मानवाधिकार आयोग में जाएंगे। मौके पर उपाध्यक्ष रामचरित्र साहू, जयरामदास, सुनील दास, राजकुमार गुप्ता, बूटन साह, जितेंद्र कुमार, विक्रम जायसवाल, राजेश कुमार, राम साह, डॉ. मुरारी मंडल, शंकर पोद्दार, विश्वनाथ पोद्दार, रवि गांधी, नंदलाल राम, अमरेंद्र कुमार सिंह, सीताराम साह, शंभू मंडल, जावेद आलम ने भी विचार रखे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News