अतीक-अशरफ के हत्यारे लवलेश तिवारी का क्या है बालाघाट कनेक्शन, फेसबुक आईडी ने खोले कई राज़

72
अतीक-अशरफ के हत्यारे लवलेश तिवारी का क्या है बालाघाट कनेक्शन, फेसबुक आईडी ने खोले कई राज़
Advertising
Advertising

अतीक-अशरफ के हत्यारे लवलेश तिवारी का क्या है बालाघाट कनेक्शन, फेसबुक आईडी ने खोले कई राज़

शनिवार की रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपराध की दुनिया से राजनीति में आए अतीक अहमज और अशरफ की हत्या कर दी गई। माडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों ने कैमरे के सामने दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या के आरोपियों में लवलेश तिवारी भी शामिल है। यूपी के बांदा जिले के रहने वाले लवलेश का मध्य प्रदेश के बालाघाट से भी कनेक्शन सामने आया है।

बालाघाट में गुज़ार चुका है 6 महीने

15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक और अशरफ़ पर ताबड़तोड़ गोली दागकर उनकी हत्या करने वालों में लवलेश तिवारी भी शामिल था। हत्या को अंजाम देने के बाद उसने खुद को सरेंडर कर दिया था।

यूपी के बांदा का रहने वाला

यूपी के बांदा का रहने वाला
Advertising

आरोपी लवलेश तिवारी मूलतः बांदा ज़िले का रहनेवाला है। एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुआ लवलेश चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर है। पढ़ाई छोड़ने के बाद लवलेश वर्ष 2021 में बालाघाट आया था और यहां नौकरी भी की थी।

Advertising

बलाघाट लोकेशन से छह पोस्ट

बलाघाट लोकेशन से छह पोस्ट

आरोपी लवलेश तिवारी का फेसबुक पर महाराज लवलेश तिवारी नाम से अकाउंट है। 30 मई 2021 से 22 जुलाई 2021 तक उसने कुल छह पोस्ट बालाघाट लोकेशन से डाली जिसमें अपने मित्रों को भी टैग किया।

दोस्तों के साथ डाली तस्वीरें

दोस्तों के साथ डाली तस्वीरें

फेसबुक पर अपलोड तस्वीरों में वो मां कालीपाठ मंदिर में दोस्तों के साथ नज़र आ रहा है। छह जुलाई को की गई इस पोस्ट में उसने बालाघाट और बांदा के दोस्तों को टैग किया है। 22 जुलाई 2021 की पोस्ट में वो तापस सामन्त नामक व्यक्ति की तारीफ़ करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। कुछ पोस्ट में वह दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाता हुआ दिख रहा है।

शास्त्र नहीं शस्त्र वाले ब्राह्मण हैं

शास्त्र नहीं शस्त्र वाले ब्राह्मण हैं

फेसबुक प्रोफाइल में महाराज लवलेश तिवारी ने खुद को ज़िला सह सुरक्षा प्रमुख बताया है। अपनी टैग लाइन में उसने लिखा है, “हम शास्त्र वाले नहीं शस्त्र वाले ब्राह्मण हैं।”

लवलेश की पोस्ट हो रही वायरल

लवलेश की पोस्ट हो रही वायरल

बालाघाट में रहने के दौरान लवलेश द्वारा की गई पोस्ट वायरल हो रही है। हालांकि, बालाघाट में रहने के दौरान उसके सम्पर्क में कौन लोग थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। हालांकि, लोग दबी ज़ुबान से बालाघाट में लवलेश की गतिविधियों की चर्चा कर रहे हैं।

पहले भी जा चुका है जेल

पहले भी जा चुका है जेल
Advertising

इससे पहले भी लवलेश पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। लड़की से मारपीट करने के एक मामले में वो जेल में भी रह चुका है। फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों से अंदाजा लगता है कि लवलेश देश के अलग-अलग स्थानों में रहकर घूमने-फिरने का शौकीन था।

पुलिस भी आई हरकत में

पुलिस भी आई हरकत में

फिलहाल माफ़िया डॉन अतीक और अशरफ़ की हत्या के मामले में लवलेश उत्तर पुलिस की अभिरक्षा में है। उसका बालाघाट कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस भी चौकन्नी हो गई है और जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट: माधुरी कटरे

Advertising

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising