अजमेर के अस्पताल में इलाज करवाने गई युवती से रेप, नर्सिंगकर्मी पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने का आरोप

181
अजमेर के अस्पताल में इलाज करवाने गई युवती से रेप, नर्सिंगकर्मी पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने का आरोप

अजमेर के अस्पताल में इलाज करवाने गई युवती से रेप, नर्सिंगकर्मी पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने का आरोप

Ajmer Hospital Rape Case : राजस्थान के अजमेर में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की ओर से एक नर्सिंग कर्मचारी पर नशीला इंजेक्शन लगाकर रेप करने का आरोप लगाया गया है। अजमेर पुलिस ने जेएलएन अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

हाइलाइट्स

  • अजमेर के जेएलएन अस्पताल में युवती से रेप का मामला
  • इलाज करवाने गई युवती के साथ बेहोशी की हालत में दुष्कर्म
  • नर्सिंग कर्मचारी पर नशीला इंजेक्शन लगाकर रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज
नवीन वैष्णव, अजमेर : राजस्थान के अजमेर शहर में एक युवती के साथ अस्पताल में रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। यह दरिंदगी अजमेर के जेएलएन अस्पताल में तब हुई जब वहां पीड़िता इलाज के लिए पहुंची। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके साथ नर्सिंग कर्मचारी ने नशीला इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म किया। इन आरोपों के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता को इस घटना के बाद जेएलएन अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया है कि उसकी बहन की तबीयत थोड़ी नासाज थी। इस वजह से वह उसे जेएलएन अस्पताल छोड़कर किसी काम से चला गया था। बाद में कुछ घंटों बाद उसकी बहन बदहवास हालत में उसे मिली। जिस पर वह उसे घर ले गया। घर जाने पर उसने नर्सिंगकर्मी राजेश पर इंजेक्शन लगाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म की बात अपनी मां को बताई। युवक ने बताया कि बहन की आपबीती सुनने के बाद उसे लेकर वह रामगंज पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां से उन्हें जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। पीड़िता के बेसुध होने के कारण अस्पताल में ही उसे भर्ती कर लिया गया और उसे इलाज दिया जा रहा है।
navbharat times -Rajasthan News: पत्नी से परेशान पति ने पुलिस चौकी में खाया जहर, कहा-मैं चूहे मारने की दवा खा ली…
परिचित ने ही किया दुष्कर्म
शिकायतकर्ता पीड़िता के भाई ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारी राजेश उनका परिचित ही है। वह एंबुलेंस 108 में भी ड्यूटी करता है। राजेश ने ही उसकी बहन को बेहोश करके उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। इसके बाद उसे बेसुध हालत में छोड़कर वह भाग छूटा।
navbharat times -Ajmer Top-5 : 22 साल छोटी महिला से शादी के चक्कर में 60 लाख रुपये गंवाए
अरविंद चारण कर रहे हैं जांच

कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।

किशनगढ़ : बुजुर्ग महिला को डायन बताकर पिटाई की, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार दर्ज किया मुकदमा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : girl patient alleges rape in jln govt hospital in ajmer
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News