अच्छी पहल: यूपी के इस SDM ने दिव्यांग से कराई रैंप की ओपनिंग, विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिया बड़ा संदेश | International Day of Persons Disabilities Good initiative SDM | News 4 Social h3>
जालौनPublished: Dec 03, 2023 05:07:10 pm
International Day of Persons with Disabilities 2023: जालौन के कोंच में तैनात SDM अतुल कुमार ने विश्व दिव्यांगता दिवस पर एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर बनी रेलिंग और रैंप की ओपनिंग एक दिव्यांग से करवाई। साथ में कई दिव्यांगों का सम्मान भी किया।
विश्व दिव्यांग दिवस पर एसडीएम अतुल दिव्यांगजन का सम्मान करते हुए।
World Disability Day: उस समाज को जालौन के कोंच में तैनात एसडीएम अतुल कुमार ने बड़ा संदेश दिया है। जो समाज दिव्यांगता को एक सामाजिक कलंक के रूप में देखता है। जिसे अब सुधारने की जरूरत भी है। अतुल कुमार ने एक अच्छी पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और प्रशासन तक सहजता से पहुंचाने के लिए एक कोशिश भरा कदम उठाया है।
जालौनPublished: Dec 03, 2023 05:07:10 pm
International Day of Persons with Disabilities 2023: जालौन के कोंच में तैनात SDM अतुल कुमार ने विश्व दिव्यांगता दिवस पर एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर बनी रेलिंग और रैंप की ओपनिंग एक दिव्यांग से करवाई। साथ में कई दिव्यांगों का सम्मान भी किया।
विश्व दिव्यांग दिवस पर एसडीएम अतुल दिव्यांगजन का सम्मान करते हुए।
World Disability Day: उस समाज को जालौन के कोंच में तैनात एसडीएम अतुल कुमार ने बड़ा संदेश दिया है। जो समाज दिव्यांगता को एक सामाजिक कलंक के रूप में देखता है। जिसे अब सुधारने की जरूरत भी है। अतुल कुमार ने एक अच्छी पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और प्रशासन तक सहजता से पहुंचाने के लिए एक कोशिश भरा कदम उठाया है।