अग्रवाल प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 9 फरवरी से: इंदौर के खनूजा क्रिकेट क्लब में 8 टीमों के बीच होगा एक दिवसीय टूर्नामेंट – Indore News h3>
इंदौर में अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था अग्रमंच द्वारा आयोजित बहुप्रतिक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट ‘अग्रवाल प्रीमियर लीग’ (एपीएल) का 11वां सीजन 9 फरवरी को खनूजा क्रिकेट क्लब ग्राउंड, खातीवाला टैंक पर शुरू होगा।
.
संस्था के संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में अग्रवाल समाज के युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। एक दिवसीय इस टूर्नामेंट में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में रॉयल ब्रदर्स, अग्रवाल यूथ क्लब, अग्रवाल समाज महू, अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब, श्री राम 11, शहनाई 11, अग्रवाल सुपरस्टार और अग्रसेन योद्धा शामिल हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को खेल के माध्यम से एक मंच प्रदान करना है।
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को नगद इनामी राशि के साथ एक महाराजा ट्राफी प्रदान की जाएगी। एक ही दिन में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 8 ओवर का रहेगा साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच चुना जाएगा ‘विजेता टीम को नगद इनाम के साथ एक महाराजा ट्राफी’ भी प्रदान की जाएगी। उपविजेता नकद इनाम एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे साथ मैन ऑफ द सीरिज अवार्ड भी दिए जाएंगे। सभी टीमें अपने-अपने यूनिफार्म कीट में मैच खेलेंगी। प्रत्येक चौके-छक्के-विकेट पर डीजे एवं ढोल-ताशे के साथ दर्शक चियर करते नजर आएंगे।
संस्थापक आशीष गोयल ने बताया ने बताया कि आयोजन के शुभारंभ समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य समाजसेवियों के कर कमलो से महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया जाएगा। कार्यक्रम प्रमुख संयोजक शैलेष गर्ग ने बताया बताया कि पूरा टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के आधार पर आयोजित किया जाएगा तथा अम्पायरिंग एमपीसीए के अम्पायरों द्वारा की जाएगी। टूर्नामेंट में महिलाओं के बैठने की पृथक से व्यवस्था की जाएगी, जिससे पूरा आयोजन पारिवारिक माहौल में हो सके।