अगले 3 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश, तेजी से घटेगा तापमान, हाड़ कंपाउ ठंड मचाएगा मौसम में तहलका | Heavy rain in these districts in next 3 hours temperature will drop ex | News 4 Social h3>
उत्तर प्रदेश इस समय जबरदस्त ठंड के चपेट में है। आने वाले 3 से 4 दिनों में जबरदस्त बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज से बारिश शुरू होने अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग यानी IMD की तरफ से 3 से लेकर 7 जनवरी तक यूपी के अलग-अलग जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है।
आज के दिन यानी बुधवार को वेस्टर्न यूपी के 2 जगहों पर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है। इसके साथ घना कोहरा और कड़ाके वाली ठंड मौसम में उथल-पुथल मचाने के लिए तैयार है। बारिश के कारण लोगों को ठंड में बढ़ोत्तरी का असर दिख सकता है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के इन जिलों में भीषण ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 3 जनवरी को सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बहराइच, लखीमपुर खीरी, और मेरठ जिले में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
इसके साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड होने की संभावना जताई गई है। वहीं इस अवधि में लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।
स्टेज से बोलने में लगता था डर, IIT से पढ़ाई, कलेक्टर बनने के लिए छोड़ी लाखों की सैलरी, पहले IRS बने फिर IAS
इसके अलावा बलरामपुर और श्रावस्ती में भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है। बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा,और शामली में कोहरा पड़ने की पूरी उम्मीद जताई गई है। साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी कोहरा होने की संभावना है।
ट्रेन में बैठने के 10 मिनट में नहीं पहुंचे तो कैंसिल हो जाएगी सीट, जान लें नया नियम नहीं तो पछताएंगे
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही घने कोहरे का असर दिख रहा है। न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है। वहीं, आसमान में काले घने कोहरे वाले बादल अपना रंग दिखा रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक दिन में हल्की बारिश हो सकती है। अगले सप्ताह में 9 जनवरी को तेज बारिश का अनुमान है। नोएडा और गाजियाबाद में भी भीषण ठंड पड़ रही है। आसमान में बादलों का असर दिख रहा है। इस कारण डे कोल्ड जैसी स्थिति का अनुमान जताया जा रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 500 से 600 मीटर तक पहुंची हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है।