अगले कुछ दिनों तक कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, बस और ट्रेन की थम गई रफ्तार | Foggy Days No Relief Soon for Buses and Trains | News 4 Social

1
अगले कुछ दिनों तक कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, बस और ट्रेन की थम गई रफ्तार | Foggy Days No Relief Soon for Buses and Trains | News 4 Social


अगले कुछ दिनों तक कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, बस और ट्रेन की थम गई रफ्तार | Foggy Days No Relief Soon for Buses and Trains | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 30, 2023 06:15:16 am

झांसी के लोगों को अगले कुछ दिनों तक कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को कोहरा छाया रहेगा। अगले 5 दिनों तक ठंड का सितम जारी रहेगा। ठंड की वजह से कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Speed of trains and roadways slowed down due to fog

कोहरे से थम गई ट्रेन और रोडवेज की स्पीड – फोटो : सोशल मीडिया

बुंदेलखंड के झांसी सहित आसपास के जनपदों में अगले कुछ दिनों तक कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को कोहरा छाया रहेगा। अगले 5 दिनों तक ठंड का सितम जारी रहेगा। ठंड की वजह से कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं कोहरे के चलते ट्रेन और बस यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।