अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में सामूहिक योग: एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह, राज्यपाल से लेकर बच्चों तक ने लिया संकल्प – Jaipur News h3>
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को राजधानी जयपुर में कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसएमएस स्टेडियम, सेंट्रल पार्क, विद्युत भवन समेत कई स्थानों पर सामूहिक योग हुआ, जिसमें राज्यपाल, मंत्री, विधायक, अधिकारी, बच्चों और आम लोगों ने भा
.
राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन एसएमएस स्टेडियम में किया गया। यहां योग प्रणेता महर्षि पतंजलि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी प्रतिभागियों ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस पर दिया गया संदेश सुना। इसके बाद सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राज्यपाल से लेकर मंत्री विधायक तक शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिबाऊ बागडे, सांसद मंजू शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक गोपाल शर्मा, ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर और मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। राज्यपाल ने सभी को नियमित योग के लिए संकल्प दिलाया।
सेंट्रल पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम, छोटे बच्चों ने भी की भागीदारी
जयपुर के सेंट्रल पार्क में ब्रह्मकुमारीज संस्थान के सहयोग से जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पुरुषों और महिलाओं के साथ 40 से अधिक छोटे बच्चों ने भी भाग लिया। आयोजन का नेतृत्व कर रहे सेंट्रल पार्क क्लब के संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि क्लब की ओर से पिछले 20 साल से इस पार्क में नियमित योग कराया जा रहा है।
ब्रह्मकुमारीज संस्थान के सहयोग से सेंट्रल पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां छोटे बच्चों ने भी भागीदारी की
उन्होंने बताया- इस बार ब्रह्मकुमारीज संस्थान का सहयोग मिला और खास बात ये रही कि बच्चों की बड़ी संख्या ने योग किया। इससे उनमें भी स्वास्थ्य और जागरूकता की भावना आएगी। हमारा उद्देश्य है कि बचपन से ही योग जीवन का हिस्सा बने, जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित विद्युत् भवन परिसर में विद्युत् प्रशासन की ओर से योगा अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया I
विद्युत भवन में कर्मचारियों ने किया सामूहिक योग
योग दिवस के मौके पर विद्युत भवन में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सामूहिक योग किया। विभाग के कर्मचारियों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने के लिए रोज योग करने का संकल्प लिया।